Box Office Collection Day 2: शैतान के आगे साउथ की गामी और भीमा ने नहीं मानी हार, दो दिनों में वसूल ली इतनी कमाई

Gaami & Bheema Box Office Collection Day 2: 8 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई गामी, भीमा और शैतान के दो दिन के कलेक्शन का जानें पूरा आंकड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Gaami & Bheema Box Office Collection Day 2: गामी और भीमा का कलेक्शन डे 2
नई दिल्ली:

Gaami & Bheema Box Office Collection Day 2: 8 मार्च को महाशिवरात्रि और वूमन्स डे के मौके पर तीन फिल्मों की चर्चा सुनने को मिली, जो थी अजय देवगन और आर माधवन की शैतान, विश्वाक सेन की गामी और भीमा.  इन मूवीज को दर्शकों का प्यार बॉक्स ऑफिस पर खूब मिल रहा है, जिसका असर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखकर लगाया जा सकता है. लेकिन बात करें पहले, दूसरे और तीसरे नंबर की तो शैतान ने भले ही नंबर वन की बाजी मारी हो. लेकिन गामी और भीमा बॉलीवुड फिल्म के आगे हारे नहीं और कमाई करते हुए नजर आ रहे हैं.

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के अनुसार, गामी के दूसरे दिन का कलेक्शन 2.50 करोड़ तक रहा है. इसके बाद कुल दो दिन में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 5.97 करोड़ रहा है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो गामी ने पहले दिन 7 करोड़ की कमाई दुनियाभर में की थी. जबकि दूसरे दिन यह आंकड़ा 12 करोड़ पार हो गया है. वहीं फिल्म का बजट केवल 24 करोड़ का है, जो कि मूवी पहले हफ्ते में हासिल कर सकती है. 

भीमा की बात करें तो थ्रिलर फिल्म भीमा ने दूसरे दिन 1.66 करोड़ का कलेक्शन अपने नाम किया है. पहले दिन यह आंकड़ा 2.9 करोड़ था. वहीं दो दिन का कलेक्शन मिलाकर 4.56 करोड़ तक आंकड़ा जा पहुंचा है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन यह आंकड़ा 4.5 करोड़ रहा. जबकि दूसरे दिन कलेक्शन 6 करोड़ तक जा पहुंचा है. फिल्म का बजट 28 करोड़ तक बताया जा रहा है. 

Advertisement

शैतान की बात करें तो पहले दिन अजय देवगन की फिल्म ने 15 करोड़ का रहा, जिसके बाद दूसरे दिन कलेक्शन 18.25 करोड़ तक जा पहुंचा है. इसके बाद फिल्म की कमाई 33 करोड़ तक जा पहुंची है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन देखें तो पहले दिन 22 करोड़ की कमाई दुनियाभर में फिल्म ने की. वहीं दूसरे दिन आंकड़ा 25 करोड़ तक जा पहुंचा है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
BJP के AAP-दा वाले बयान पर छिड़ा संग्राम, अब आप ने किया पलटवार | Delhi Assembly Elections