बिहार में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने मिलाया हाथ तो ट्विटर पर आई मीम्स की बहार

बिहार में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादल ने हाथ मिला लिया है, और राज्य में नए समीकरण बनते नजर आ रहे हैं. इसी को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर मीम्स भी बन रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
बिहार के राजनैतिक माहौल पर यूं बन रहे मजेदार मीम्स
नई दिल्ली:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पद से इस्तीफा दे दिया है. मंगलवार को जेडीयू विधायकों और सांसदों की बैठक के बाद नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़ने की घोषणा की थी. दोपहर में नीतीश कुमार ने बिहार के राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया. इस तरह बिहार का राजनैतिक माहौल पूरी तरह से बदल गया है. बाद में नीतीश कुमार तेजस्‍वी यादव से मिलने के लिए बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास के लिए निकल गए. फिर नीतीश कुमार तेजस्वी यादव के साथ राज्यपाल से मिलने के लिए गए. बिहार के इस राजनैतिक परिदृश्य को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर मीम्स बन रहे हैं और बॉलीवुड फिल्मों तथा टीवी सीरियल्स को लेकर खूब मजाक बन रहा है. फैन्स गैंग्स ऑफ वासेपुर से लेकर तारक मेहता का उल्टा चश्मा तक से सीन और फोटो शेयर करके खूब मजाक बना रहे हैं. 

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश