बिहार के राजनैतिक माहौल पर यूं बन रहे मजेदार मीम्स
नई दिल्ली:
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पद से इस्तीफा दे दिया है. मंगलवार को जेडीयू विधायकों और सांसदों की बैठक के बाद नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़ने की घोषणा की थी. दोपहर में नीतीश कुमार ने बिहार के राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया. इस तरह बिहार का राजनैतिक माहौल पूरी तरह से बदल गया है. बाद में नीतीश कुमार तेजस्वी यादव से मिलने के लिए बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास के लिए निकल गए. फिर नीतीश कुमार तेजस्वी यादव के साथ राज्यपाल से मिलने के लिए गए. बिहार के इस राजनैतिक परिदृश्य को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर मीम्स बन रहे हैं और बॉलीवुड फिल्मों तथा टीवी सीरियल्स को लेकर खूब मजाक बन रहा है. फैन्स गैंग्स ऑफ वासेपुर से लेकर तारक मेहता का उल्टा चश्मा तक से सीन और फोटो शेयर करके खूब मजाक बना रहे हैं.
Featured Video Of The Day
Kullu में Landslide का कहर! तीन गांव मलबे में दबे, दो महिलाएं लापता, Himachal में तबाही की तसवीरें