Fukrey 3 Trailer: तीसरी फिल्म में 'चूचा' को मिला नया सरप्राइज गिफ्ट, 'फुकरे 3' का ट्रेलर को देख हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट

Fukrey 3 Trailer: दर्शकों की पसंदीदा फुकरे फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर लंबे इंतजार के बाद जारी कर दिया गया है. फुकरे 3 इस महीने 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Fukrey 3 Trailer: 'फुकरे 3' का ट्रेलर को देख हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट
नई दिल्ली:

Fukrey 3 Trailer: दर्शकों की पसंदीदा फुकरे फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर लंबे इंतजार के बाद जारी कर दिया गया है. फुकरे 3 इस महीने 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. हाल में मेकर्स ने एक ग्रैंड लॉन्च इवेंट के दौरान प्रशंसकों को इस फिल्म का प्रभावशाली ट्रेलर दिखाया, जिसमें फुकरा गैंग, भोली पंजाबन, पंडित जी और पूरी फिल्म टीम शामिल थी. फुकरे 3 के ट्रेलर रिलीज ने इस फेवरेट कॉमेडी फ्रेंचाइजी की यादें ताजा कर दीं. फुकरा गैंग, हन्नी, चूचा, लाली, भोली पंजाबन और पंडित जी को फिर से स्क्रीन पर देखना वास्तव में शानदार है. 

फिल्म का ट्रेलर हंसी और मजेदार पलों से भरा है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि फिल्म सुपर एंटरटेनिंग होने वाली है. फुकरे 3 अपनी पिछली किस्तों से आगे निकलने का वादा करती है, और भी ज्यादा मज़ा और एंटरटेनमेंट भी देगी. इसके अलावा, इस फिल्म में चूचा का सरप्राइज गिफ्ट हमें जोर जोर से हंसने पर मजबूर कर देगा, जिससे उत्साह और बढ़ जाता है.

ये ट्रेलर बेहद आशाजनक लगता है और इस फेवरेट कॉमेडी फ्रेंचाइजी की विरासत को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाता है. इस फिल्म को कॉमेडी शैली में एक प्रमुख चलन में तब्दील होते देखना वाकई दिलचस्प है. कह सकते है सीक्वल्स के इस दौर में अब फुकरे 3 के धूम मचाने का भी सही समय आ चुका है. वैसे रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट ने बार-बार दर्शकों को कई ब्लॉकबस्टर फिल्में जैसे जेडएनएमडी, दिल चाहता है सहित कई और फिल्में दीं. फुकरे 3 लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं