Fukrey 3 OTT Release: थियेटर में मिस गए फन ? कोई नहीं अब ओटीटी पर धमाल मचाएंगे फुकरे, जब मर्जी तब देखें

फुकरे 3 की शुरुआत तब होती है जब भोली पॉलिटिक्स में एंट्री करने के लिए फुकरों को अपने लिए प्रमोशन के लिए बुलाती है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
फुकरे 3 हुई ओटीटी पर रिलीज
नई दिल्ली:

सिनेमाघरों में लोगों को एंटरटेन करने के बाद पुलकित सम्राट, ऋचा चड्ढा, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह और पंकज त्रिपाठी स्टारर फुकरे 3 ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म मेकर्स ने फैन्स को खुश करते हुए इस फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस की है. 23 नवंबर को प्राइम वीडियो ने अनाउंस किया कि कॉमेडी-ड्रामा फिल्म फुकरे 3, 23 नवंबर से वर्ल्ड प्रीमियर के लिए तैयार है. एक्सेल एंटरटेनमेंट प्राइवेट के बैनर तले आई और मृगदीप लांबा के डायरेक्शन में आई पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह, पंकज त्रिपाठी और ऋचा चड्ढा की फिल्म है. फुकरे 3 आज यानी 23 नवंबर से खासतौर से भारत और दुनियाभर के 240 देशों और क्षेत्रों में स्ट्रीम होगी. प्राइम वीडियो ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, mischief, chaos, unexpected twists, and laughter — फुकरे यहां हैं."

फुकरे 3 की शुरुआत तब होती है जब भोली पॉलिटिक्स में एंट्री करने के लिए फुकरों को अपने लिए प्रमोशन के लिए बुलाती है. पहले उन्हें दिलचस्पी नहीं होती लेकिन आखिर में वे शामिल हो जाते हैं और एक बड़ा सच उनके सामने आ जाता है. राजनीति में उनकी एंट्री से उनकी जिंदगी बदल जाती है. अपनी खुद की पावर को महसूस करते हुए फुकरा ने अब अपने दम पर आगे बढ़ने का फैसला किया है तो मामले उलझने लगे. पावर्स के इस खेल में वे अपनी बिल्कुल नई पावर का पता लगाते हैं और फिर फिल्म रोलरकोस्टर राइड की तरह आगे बढ़ती है.

ओटीटी रिलीज के बारे में बात करें तो पुलकित सम्राट ने कहा, "फुकरे फ्रेंचाइजी में हनी का किरदार निभाना मेरे लिए करियर को डिफाइन करने वाला रोल है. फिल्म ने दर्शकों को कई मजेदार और अच्छे किरदार दिए हैं और यह हैरान करने वाली बात लगती है कि दर्शकों ने हमें अपने परिवार का हिस्सा बना दिया है!"

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया