Fukrey 3 Box Office Collection Day 15: फुकरों का जारी है जलवा, 15वें दिन भी हासिल की फुकरे 3 ने ये कमाई

Fukrey 3 Box Office Collection Day 15: फुकरे, फुकरे रिटर्न्स के बाद अब फुकरे 3 का भी बॉक्स ऑफिस पर राज चलता हुआ दिख रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Fukrey 3 Box Office Collection Day 15 फुकरे 3 ने कर ली इतनी कमाई
नई दिल्ली:

Fukrey 3 Box Office Collection Day 15: वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट, ऋचा चड्ढा और मंजोत सिंह की फुकरे, फुकरे रिटर्न्स और अब फुकरे 3 ने गदर मचा रखा है. लेकिन इस बार अली फजट की बजाय पंकज त्रिपाठी फिल्म में नजर आ रहे हैं, जिसे भी फैंस स्वीकार करते दिख रहे हैं. इसी बीच सात फिल्मों के बीच रिलीज हुई फुकरे 3 का कलेक्शन जहां बढ़ता दिख रहा है तो वहीं मिशन रानीगंज और जवान का कलेक्शन गुरुवार को घटता नजर आया. वहीं 40 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ताबड़तोड़ कमाई अपने नाम कर बैठी है. देखें 15 दिनों में फिल्म ने कितनी कमाई हासिल की है...

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिल्क के अनुसार, 15वें दिन 1 करोड़ की कमाई हासिल की है. इसके बाद फुकरे 3 का भारत में कलेक्शन 81.24 करोड़ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हो गया है, जो कि बजट का दोगुना है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो 107.7 करोड़ की कमाई दुनियाभर में हासिल कर ली है. वहीं इंडिया ग्रॉस 94.7 करोड़ का फिल्म ने हासिल कर लिया है. 

फुकरे 3 का 14 दिनों का कलेक्शन देखें तो पहले दिन 8.82 करोड़, दूसरे दिन 7.81 करोड़, तीसरे दिन 11.67 करोड़, चौथे दिन 15.18 करोड़, पांचवे दिन 11.69 करोड़, छठे दिन 4.11 करोड़, सातवें दिन 3.62 करोड़ और आठवे दिन 3.12 करोड़ का कलेक्शन फुकरे 3 ने किया था, जिसके बाद पहले हफ्ते का कलेक्शन 66.02 करोड़ हो गया था. वहीं नौंवे दिन 2.31 करोड़, दसवें दिन 4.02 करोड़, 11वें दिन 4.11 करोड़, 12वें दिन 1.41 करोड़,13वें दिन 1.30 करोड़ और 14वें दिन 1.14 करोड़ की कमाई अब तक फिल्म ने की है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi: Cyber Extortion का सनसनीखेज मामला आया सामने, American Model बन लड़कियों को किया Blackmail