स्वतंत्रता दिवस पर देखें देशभक्ति से प्रेरित ये 5 वेब सीरीज, सस्पेंस और थ्रिलर की भी मिलेगी डोज

हर साल भारतीयों के लिए स्वतंत्रता दिवस बेहद खास होता है. इस दिन पर हर भारतीय अपने अंदाज में आजादी का जश्न मनाता है. इस बार 75वां स्वतंत्रता दिवस है. जिसको लेकर आम से लेकर खास तक, हर किसी के दिल में देशभक्ति का अलग जोश देखने को मिल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
ओटीटी पर देखें देशभक्ति के जज्बे से लबरेज वेब सीरीज
नई दिल्ली:

हर साल भारतीयों के लिए स्वतंत्रता दिवस बेहद खास होता है. इस दिन पर हर भारतीय अपने अंदाज में आजादी का जश्न मनाता है. इस बार 75वां स्वतंत्रता दिवस है. जिसको लेकर आम से लेकर खास तक, हर किसी के दिल में देशभक्ति का अलग जोश देखने को मिल रहा है. इतना ही नहीं हिंदी फिल्मों और वेब सीरीज में भी देशभक्ति की भावना देखने को मिलती है. ऐसे में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज हम आपको उन हिंदी वेब सीरीज से रूबरू करवाते हैं जो देशभक्ति की भावना से प्रेरित है. जिसमें सस्पेंस और थ्रिलर का भी तगड़ा डोज है. 

द फॉरगॉटन आर्मी: आजादी के लिए
जैसा की नाम से ही स्पष्ट है कि यह उस सेना की कहानी है, जिसका आजादी की लड़ाई में योगदान भुला दिया गया है. इस वेब सीरीज में बात की गई है आजाद हिंद फौज की. वर्तमान परिदृश्य को उस वक्त की आजाद हिंद सेना से जोड़ते हुए एक सोल्जर के नजरिये और अनुभव को इस सीरीज के जरिए पर्दे पर बेहद प्रभावी ढंग से उकेरा है. इस सीरीज को अमेजन प्राइम पर देखा जा सकता है. 

द फैमिली मैन
इस सीरीज को दो सीजन आ चुके हैं. सीमा पर सीधे दुश्मनों से लड़ने के साथ ही देश के अंदर छुपे दुश्मनों से लड़ना कितना अहम होता है, ये आपको इस सीरीज को देखकर पता चल जाएगा. खुफिया एजेंसी के एजेंट किस तरह देश के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय साजिशों को नाकाम करते हैं इसे देखना बेहद रोमांचकारी है. मनोज वाजपेयी, समांथा, शरीब हाशमी के बेहतरीन काम के लिए भी इस सीरीज को देखा जा सकता है.

Advertisement

पी.ओ. डब्लू: बंदी युद्ध के
बात अगर देशभक्ति की हो सबसे पहले हमारे सैनिकों यानी सेना के जवानों का चेहरा सामने आता है. युद्ध के मैदान में लड़ने वाले जांबाजों की कहानियां हम हमेशा से पर्दे पर देखते रहे हैं, लेकिन ये कहानी दो ऐसे सैनिकों की है जिन्हें प्रिजनर्स ऑफ वॉर के तौर पर दुश्मन देश की कैद में बिताने पड़ते हैं और जब उनकी स्वदेश वापसी होती है, तो इन्हें और इनके परिवार को काफी अजीब स्थितियों का सामना करना पड़ता है. इस सीरीज को आईएमडीबी की 8.8 रेटिंग मिल चुकी है और इसे एमएक्स प्लेयर पर देखा जा सकता है. 

Advertisement

21 सरफरोश: सारागढ़ी 1897
अगर आप अक्षय कुमार की 'केसरी' फिल्म देख चुके हैं और सारागढ़ी युद्ध के बारे में जानते हैं, तो भी ये सीरीज आपको पसंद आयेगी. आपको बता दें कि इस सीरीज का निर्माण केसरी फिल्म से पहले किया गया था. केवल 21 जांबाज सिख सैनिकों ने कैसे 10,000 से ज्यादा अफगान सैनिकों को सामना किया इसके बारे में विस्तार से बताने वाली ये सीरीज निश्चित ही आपके रोंगटे खड़े कर देगी.

Advertisement

द टेस्ट केस
इस वेब सीरीज की कहानी बताती है कि देशभक्ति या राष्ट्र प्रेम केवल पुरुषों की बपौती नहीं है. वेब सीरीज एक महिला सेना अधिकारी के संघर्ष के साथ उस के देश प्रेम पर आधारित है. खासतौर पर उन क्षेत्रों में जहां अब तक केवल पुरुषों का ही वर्चस्व रहा है, वहां वतन  के लिए मोहब्बत का जज्बा लिए एक महिला के संघर्ष की कहानी काफी इंस्पायरिंग है. 

Advertisement

आमिर खान 'हर घर तिरंगा' अभियान से जुड़े, घर पर फहराया झंडा

Featured Video Of The Day
Punjab Municipal Corporation Elections: पंजाब नगर निगम चुनाव में AAP-Congress का दबदबा