बॉलीवुड की 'डिंपल क्वीन' हैं ये 5 अभिनेत्रियां, जिनकी एक मुस्कान पर मरती है पूरी दुनिया

बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां अपने अभिनय के अलावा अपनी डिंपल स्माइल के लिए भी जानी जाती हैं. आज की इस स्टोरी में हम आपको 5 ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं, जिनकी डिंपल स्माइल पर करोड़ों लोग फिदा हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों को पड़ते हैं डिंपल
नई दिल्ली:

यूं तो बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक खूबसूरत अभिनेत्रियां हैं, जिनकी मुस्कान पर लाखों चाहने वाले अपना दिल हार बैठते हैं. लेकिन मुस्कान अगर डिंपल वाली हो तो फिर सोने पर सुहागा. बॉलीवुड में भी कई ऐसी अदाकाराएं हैं, जो मुस्कुराती हैं तो गालों पर प्यारा सा गड्ढा नजर आता है, जिसे हम डिंपल कहते हैं. डिंपल के कारण इन अभिनेत्रियों की एक खास पहचान भी बन गई है. उन्हें अक्सर अपनी डिंपल स्माइल के लिए कॉम्प्लिमेंट्स मिलते रहते हैं. आज हम आपको ऐसी ही कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं जो मुस्कुराती हैं, तो उनकी खूबसूरती में उनके डिंपल चार चांद लगा देते हैं.

प्रीति जिंटा

बॉलीवुड में प्रीति जिंटा डिंपल क्वीन के नाम से भी जानी जाती हैं. उनकी डिंपल स्माइल जितनी खूबसूरत लगती है, उतनी ही मासूम भी. 1998 में आई उनकी पहली ही फिल्म 'दिल से' के साथ उनके अभिनय की जितनी तारीफ हुई, उससे कहीं ज्यादा चर्चा उनके गालों पर पड़ने वाले डिंपल की होने लगी. प्रीति ने हमेशा अपनी स्माइल से लोगों के दिलों में अपने लिए एक खास जगह बनाई है.

Advertisement
Advertisement


शर्मिला टैगोर

सत्यजीत रे की बंगाली फिल्म 'अपुर संसार' से फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत करने वालीं शर्मिला टैगोर की डिंपल स्माइल का भला कौन दीवाना नहीं होगा. बॉलीवुड में फिल्म 'कश्मीर की कली' से डेब्यू कर शर्मिला ने अपनी बेपनाह खूबसूरती और मासूम सी मुस्कुराहट के साथ सभी का मन मोह लिया था. शर्मिला टैगोर आज भी बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं, जिनकी खूबसूरती की लोग मिसाल देते हैं.

Advertisement
Advertisement


दीपिका पादुकोण

फिल्म ओम शांति ओम में गाड़ी से उतर कर हाथ हिलाती हुई अपनी प्यारी सी डिंपल स्माइल के साथ बॉलीवुड में कदम रखने वालीं दीपिका पादुकोण की वो स्माइल आज भी उनके फैंस के आंखों में तस्वीर की तरह छपी हुई है. दीपिका के दोनों गालों में बनने वाले डिंपल उनके हुश्न को कई गुना ज्यादा बढ़ा देते हैं. शोहरत की बुलंदियां छू रहीं इस एक्ट्रेस की प्यारी सी मुस्कान की भी कम चर्चा नहीं होती.

आलिया भट्ट 

फिल्म निर्देशक महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. अपने दमदार अभिनय से कम उम्र में ही आलिया ने बॉलीवुड की शीर्ष अभिनेत्रियों में अपना नाम शुमार कर लिया है. हालांकि अभिनय के अलावा उनकी क्यूट सी डिंपल स्माइल भी उनकी एक पहचान है.

बिपाशा बसु

इस बंगाली बाला ने साल 2001 में बॉलीवुड में कदम रखा था. अपने ग्लैमरस अंदाज के साथ ही बिपाशा को उनके गालों में पड़ने वाले प्यारे से डिंपल के लिए भी पहचाना जाता है. फिटनेस फ्रिक बिपाशा के चेहरे पर आने वाली स्माइल उनकी खूबसूरती को बढ़ा देती है.

ये भी देखें: 'गहराइयां' की स्‍टार कास्‍ट ने NDTV से की खास बातचीत, दीपिका बोलीं- एक किरदार में कई परतें

Featured Video Of The Day
Mahakumbh: तन पर भस्म, गले में माला और हाथ में त्रिशूल-भाला, अखाड़े की पेशवाई के दौरान कैसा था नजारा