मिस इंडिया बनने से लेकर बॉलीवुड की शानदार एक्ट्रेस बनने तक, मीनाक्षी शेषाद्रि की ये 75 तस्वीरें आपको भी कर देंगी दीवाना

अपनी अदायगी ही नहीं बेपनाह खूबसूरती के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि ने 80 और 90 के दशक में हर दिल पर राज किया. नशीली आंखें, मासूम सा चेहरा, तीखे नैन-नक्श और घने काले बाल मीनाक्षी की इन खूबियों की वजह से उन्हें जो देखता बस दीवाना हो जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
मीनाक्षी शेषाद्रि की ये 75 तस्वीरें आपको भी कर देंगी दीवाना
नई दिल्ली:

अपनी अदायगी ही नहीं बेपनाह खूबसूरती के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि ने 80 और 90 के दशक में हर दिल पर राज किया. नशीली आंखें, मासूम सा चेहरा, तीखे नैन-नक्श और घने काले बाल मीनाक्षी की इन खूबियों की वजह से उन्हें जो देखता बस दीवाना हो जाता है. महज 17 साल की उम्र में मीनाक्षी ने मिस इंडिया का खिताब अपने नाम कर लिया था और जल्द ही फिल्मों में एंट्री की. आज हम मीनाक्षी शेषाद्रि की कुछ ऐसी अनदेखी तस्वीरों से सजा एक वीडियो लेकर आए है, जिसे देख आप भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Thailand Combodia Conflict: कंबोडिया-थाईलैंड में भीषण हमले, कई सैनिकों की मौत | News Headquarter