अल्लू अर्जुन से लेकर महेश बाबू तक, बॉलीवुड की फिल्मों को रिजेक्ट कर चुके हैं साउथ के ये सुपरस्टार

साउथ की फिल्मों ने बॉलीवुड की फिल्मों को कमाई के मामले में कई बार पछाड़ दिया है और छप्पर फाड़ कमाई की है. ऐसे में साउथ के सुपरस्टार्स फिल्मों को लेकर काफी सलेक्टिव होते जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
बॉलीवुड की फिल्मों को ना बोल चुके हैं साउथ के ये सितारे
नई दिल्ली:

आज देश ही नहीं दुनिया भर में साउथ के फिल्म स्टार्स का बोलबाला है. साउथ की फिल्मों ने बॉलीवुड की फिल्मों को कमाई के मामले में कई बार पछाड़ दिया है और छप्पर फाड़ कमाई की है. ऐसे में साउथ के सुपरस्टार्स फिल्मों को लेकर काफी सलेक्टिव होते जा रहे हैं. साउथ के कुछ स्टार्स ऐसे भी हैं, जिन्होंने बॉलीवुड की फिल्मों को रिजेक्ट कर दिया है. आज हम साउथ सिनेमा के ऐसे ही स्टार्स की बारे में बताने जा रहे हैं.

अल्लू अर्जुन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अल्लू अर्जुन ने सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म डंकी में एक कैमियो करने से इनकार कर दिया. वैसे यह पहली बार नहीं है जब पुष्पा स्टार ने किसी बड़ी बॉलीवुड फिल्म से इंकार कर दिया, इससे पहले उन्हें बजरंगी भाईजान करने के लिए संपर्क किया गया था, जिसे करने में उन्होंने दिलचस्पी नहीं दिखाई.

महेश बाबू

बॉलीवुड को लेकर महेश बाबू के एक बयान पर जमकर विवाद भी छिड़ा था, जिसमें उन्होंने ये कह दिया था कि बॉलीवुड उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकता. कथित तौर पर उन्होंने रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल समेत कई अन्य फिल्मों को करने से इंकार कर दिया.

Advertisement

अनुष्का शेट्टी

फिल्म बाहुबली से देश ही नहीं दुनिया भर में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी ने बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर रोहित शेट्टी की फिल्म के लिए ना कर दिया था. खबरों के अनुसार अनुष्का को फिल्म सिंघम के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया.

Advertisement

नयनतारा

साउथ की मशहूर एक्ट्रेस नयनतारा जल्द ही शाहरुख खान के साथ उनकी फिल्म जवान में नज़र आएंगी. हालांकि कथित तौर पर एक्ट्रेस ने फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में एक सॉन्ग करने से इंकार कर दिया था.

Advertisement

यश

केजीएफ स्टार यश को फिल्म लाल कप्तान ऑफर की गई थी, लेकिन उन्होंने इसके लिए मना कर दिया, क्योंकि उन्हें लगा कि वह इस भूमिका में फिट नहीं हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Yamuna की सफाई के नाम पर क्या करोड़ों रुपये हो रहे हैं स्वाहा? देखें NDTV की EXCLUSIVE पड़ताल