भाग्यश्री को बेटे ने कसरत करने के लिए दिया यह देसी गिफ्ट, फैन्स बोले- पहलवान जी

भाग्यश्री ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह खास कसरत कर रही हैं और उन्हें उनके बेटे ने यह खास देसी गिफ्ट भी दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
भाग्यश्री मुदगर से कसरत करती आईं नजर
नई दिल्ली:

52 साल की उम्र में भी 'मैंने प्यार किया' एक्ट्रेस भाग्यश्री का नाम बॉलीवुड की वन ऑफ द मोस्ट ब्यूटीफुल एंड फिट एक्ट्रेसेस की लिस्ट में आता है. भाग्यश्री अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपनी फैमिली के साथ बिताए खूबसूरत पलों की तस्वीरें साझा करती रहती हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस के फिटनेस वर्कआउट के मोटिवेशनल वीडियो भी उनके इंस्टाग्राम पर देखने को मिलते हैं. एक बार फिर भाग्यश्री ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल से अपना लेटेस्ट फिटनेस वीडियो शेयर किया है. हालांकि एक्ट्रेस का ये वीडियो अपने आप में बेहद खास है. आखिर क्यों है खास है ये वीडियो चलिए जानते हैं इसकी वजह.

अपनी फिटनेस से खासा प्यार करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री वैसे तो अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिटनेस वीडियो शेयर करते रहती हैं, लेकिन उनका लेटेस्ट फिटनेस वीडियो बहुत स्पेशल है. स्पेशल इसलिए क्योंकि भाग्यश्री इस वीडियो में मुदगर का इस्तेमाल करते हुए एक्सरसाइज कर रही हैं. ये मुदगर उनके बेटे अभिमन्यु दसानी ने गिफ्ट किया है. लकड़ी के मुदगर से भाग्यश्री वीडियो में एक्सरसाइज करती हुई नजर आ रही हैं. ब्लैक कलर का स्लीवलैस टॉप और ब्लू टाइट्स पहने हुए इस वीडियो में भाग्यश्री देखी जा सकती हैं.  अपना ये फिटनेस वीडियो शेयर करते हुए भाग्यश्री ने बेटे को थैंक यू बोलते हुए बेहद खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है.

Advertisement

इस वीडियो को शेयर करते हुए भाग्यश्री ने अपने बेटे अभिमन्यु को शुक्रिया कहते हुए का एक खूबसूरत कैप्शन भी दिया है. उन्होंने लिखा कि, 'मेरे बेटे ने मुझे मुदगर गिफ्ट किया है. मेरी फिटनेस और मेरी रुचि को समझते हुए बेटे ने यह तोहफा दिया है. लचीलेपन को बनाए रखने के लिए ये भारतीय पारंपरिक तरीका है. इस मुदगर से व्यायाम करने से मुझे मजबूती और स्ट्रेंथ बढ़ाने में मदद मिलेगी. तो ये रहा मेरा पहला राउंड.थैंक्यू अभिमन्यु.' वहीं फैन्स में कोई उन्हें कह रहा है पहलवान जी जबकि कोई फैन कह रहा है कि मैम से आज बचकर रहना.

Advertisement

Looop Lapeta की Taapsee Pannu, एक्टर Tahir Raj Bhasin और डायरेक्टर Aakash Bhatia से बातचीत

Advertisement
Featured Video Of The Day
Punjab के Gurdaspur में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने वाले 03 दुर्दांत अपराधियों को Police ने पकड़ा