Sanam Teri Kasam: 9 साल बाद दोबारा रिलीज हुई फ्लॉप फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कब्जा, लवयापा-बैडएस रविकुमार जैसी फिल्मों को चटाई धूल 

Sanam Teri Kasam re-release Box Office Collection: वेलेंटाइन वीक पर रिलीज हुई रोमांटिक फिल्म सनम तेरी कसम को फैंस का प्यार मिल रहा है, जिसके चलते नई रिलीज फिल्मों के होते हुए मूवी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बढ़ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sanam Teri Kasam Box Office: सनम तेरी कसम बॉक्स ऑफिस
नई दिल्ली:

Sanam Teri Kasam re-release Box Office Collection: वेलेंटाइन वीक चल रहा है, जिसके चलते बॉक्स ऑपिस पर थंडेल, बैडएस रवि कुमार और लवयापा जैसी फिल्में 7 फरवरी को रिलीज हुई. लेकिन इन सबके बीच साल 2016 में आई एक रोमांटिक म्यूजिकल फ्लॉप फिल्म भी सिनेमाघरों में आई, जिसने आते ही सिनेमा प्रेमियों के दिलों पर ऐसा राज किया कि फिल्म ने केवल 6 दिनों में ना केवल बजट की कमाई वसूली बल्कि खुद पर से फ्लॉप के टैग को हटाकर सुपरहिट का टैग ला दिया. हम बात कर रहे हैं हर्षवर्धन राणे और पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन की 2016 में रिलीज हुई सनम तेरी कसम की, जो 7 फरवरी को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हुई है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, 15.50 करोड़ नेट की कमाई ओपनिंग वीकेंड पर करने के बाद फिल्म की रफ्तार वीकडेज पर धीमी देखने को मिली. लेकिन 14 करोड़ के बजट की कमाई वसूलते हुए फिल्म का कलेक्शन 6 दिनों में लगातार बढ़ता हुई नजर आया है. वहीं रि रिलीज का टोटल नेट कलेक्शन 6 दिनों 22 करोड़ पार हो गया है. जबकि वर्ल्डवाइड 25.16 करोड़ आंकड़ा पार हो चुका है.  इसी के साथ उम्मीद की जा रही है कि दूसरे वीकेंड पर फिल्म का कलेक्शन बढ़ सकता है. जबकि विक्की कौशल की छावा इस हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. 

Advertisement

बैडएस रवि कुमार की बात करें तो हिमेश रेशमिया की लेटेस्ट फिल्म ने वर्ल्डवाइड 8.65 करोड़ की कमाई 6 दिनों में की है. जबकि भारत में फिल्म का कलेक्शन 7.76 करोड़ हो चुका है. वहीं आमिर खान के बेटे जुनैद खान और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर की डेब्यू फिल्म 6.65 करोड़ की कमाई वर्ल्डवाइड कर पाई है. जबकि भारत में यह आंकड़ा 6 दिनों में 6.27 करोड़ का है. 

Advertisement

गौरतलब है कि 14 फरवरी को विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है, जिसकी चर्चा जोरों शोरो से हो रही है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mark Zuckerberg को Pakistan में Almost Death Sentence? Facebook Blasphemy Case Explained | Joe Rogan