5 भाषाएं, 25 दिन, 12 करोड़ का बजट और कलेक्शन 160 करोड़ रुपये, साउथ की इस ब्लॉकबस्टर मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया कोहराम

2018 मूवी ब्लॉकबस्टर बन चुकी है. फिल्म को रिलीज हुए 25 दिन हो चुके हैं और इसने लगभग 160 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
2018 मूवी बनी ब्लॉकबस्टर
नई दिल्ली:

मॉलीवुड स्टार टोविनो थॉमस स्टारर '2018 एवरीवन इज ए हीरो' का सफर सिर्फ एक भाषा से हुआ था, लेकिन अब यह पांच भाषाओं में रिलीज हो चुकी है. इसी के साथ ही यह मलयालम सिनेमा की सबसे हिट फिल्म का खिताब भी हासिल कर चुकी है. दुनिया भर के सिनेमाघरों में शानदार सफर जारी रखते हुए '2018 एवरीवन इज ए हीरो' फिल्म दुनिया भर में सबसे तेजी से 100 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली पहली मलयालम फिल्म बन गई है. फिल्म ने 25 दिन में दुनिया भर में 160 करोड़ की कमाई करके एक और मील का पत्थर पार कर लिया है.

2018 मूवी ने रचा इतिहास

मॉलीवुड के इतिहास में पहली बार, किसी फिल्म को रिलीज के दिन से ही देश भर में सराहा जा रहा है. '2018 एवरीवन इज ए हीरो' फिल्म को दुनिया के हर कोने के सिनेमाघरों में स्टैंडिंग ओवेशन मिल रहा है. '2018 एवरीवन इज ए हीरो' 5 मई को रिलीज हुई थी. 2018 मूवी को जूड एंथनी जोसेफ ने डायरेक्ट किया है. इसमें टोविनो थॉमस, आसिफ अली, कुंचको बोबन, लाल, नारायण, विनीत श्रीनिवासन, अपर्णा बालमुरली जैसे कलाकार हैं. 

2018 मूवा ब्लॉकबस्टर: बजट और स्टारकास्ट

निर्देशक जूड एंथनी जोसेफ केरल बाढ़ को फिर से क्रिएट करने और दर्शकों को वाउ मूमेंट देने में सफल रहे हैं. 2018 काव्या फिल्म कंपनी और पीके प्राइम प्रोडक्शंस के बैनर तले वेणु कुन्नाप्पिली, सी के पद्म कुमार और एंटो जोसेफ द्वारा निर्मित है. मलिकप्पुरम के बाद काव्या फिल्म कंपनी की यह दूसरी बैक-टू-बैक ब्लॉकबस्टर है. 2018 मूवी का बजट लगभग 12 करोड़ रुपये बताया जाता है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shambhavi Choudhary Interview | दलित नेता की बेटी MP शांभवी चौधरी ने क्यों की भूमिहार से शादी?