शाहरुख खान ने पहली बार बताया Dunki का असली मतलब, ये वो नहीं जो आप समझ रहे थे

शाहरुख खान की डंकी इस साल उनकी तीसरी फिल्म है. इससे पहले उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर पठान और जवान से धमाल मचाया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
शाहरुख खान की डंकी 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है
नई दिल्ली:

शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म 'डंकी' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. इससे पहले 11 दिसंबर को एक्टर ने फिल्म के अगले गाने 'ओ माही' का टीजर शेयर किया था. एक प्रमोशनल वीडियो के साथ शाहरुख ने 'डंकी' का मतलब भी बताया. यह फिल्म इस साल 'पठान' और 'जवान' के बाद शाहरुख की तीसरी थियेट्रिकल रिलीज है.

'डंकी' का गाना 'ओ माही' जल्द होगा रिलीज

'डंकी ड्रॉप 5' टाइटल से 'लुट्ट पुट गया' और 'निकले थे कभी हम घर से' के बाद 'ओ माही' फिल्म का तीसरा गाना है. गाने का टीजर शेयर करते हुए शाहरुख खान ने लिखा, "क्योंकि हर कोई पूछता है कि डंकी का क्या मतलब है? डंकी का मतलब है अपने करीबियों से अलग होना और जब आप उनके साथ होते हैं तो ऐसा लगता है कि यह पल जिंदगी के आखिर तक खत्म ना हो." 

हालांकि शाहरुख ने ट्रैक की रिलीज डेट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी. बता दें कि 'डंकी' में शाहरुख खान के साथ बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर जैसे कलाकार शामिल हैं. जियो स्टूडियोज, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स की इस पेशकश की कहानी अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लों ने लिखी है. 'डंकी' 21 दिसंबर 2023 को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म की स्टार कास्ट में एक ऐसा नाम है जिनके भाई मशहूर कॉमेडियन हैं. ये शख्स हैं अनिल ग्रोवर. जी हां अनिल छोटे पर्दे के दुनियाभर में मशहूर हो चुके डॉक्टर मशहूर गुलाटी के भाई हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bachpan Manao Launch: Sunisha Ahuja ने बताया खेल का वैश्विक महत्व | EkStep Foundation