पहले शाहरुख से बॉक्स ऑफिस पर ली टक्कर, अब हाथ जोड़कर माफी मांग रहा साउथ का ये नामी डायरेक्टर

साउथ के एक नामी डायरेक्टर हैं जिनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल करती हैं. लेकिन इनसे कुछ ऐसा हो गया कि ये बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान से माफी मांगते नजर आए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
साउथ के इस डायरेक्टर ने शाहरुख खान से मांगी माफी
नई दिल्ली:

शाहरुख खान ने साल 2023 में कमबैक किया था. उन्होंने अपने कमबैक के साथ सिनेमाघरों पर बवाल काट दिया था. उनकी 1-2 नहीं बल्कि 3 फिल्में इस साल रिलीज हुई थीं. साल 2023 के आखिरी में वो डंकी फिल्म लेकर आए थे. जिसे राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म को लोगों का ढेर सारा प्यार मिला था. डंकी के साथ साउथ की फिल्म सालार का क्लैश हुआ था. सालार और डंकी के क्लैश के बाद अब डायरेक्टर प्रशांत को अपनी गलती का एहसास हो रहा है और उन्होंने शाहरुख खान से माफी मांगी है.

सालार फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील ने एक इंटरव्यू में कहा, 'हमारे पास रिलीज के लिए सिर्फ 22 दिसंबर की तारीख थी. शाहरुख खान ने लगभग एक साल पहले ही डंकी को क्रिसमस के दौरान रिलीज करने की घोषणा की थी. उनके साथ क्लैश करना हमारी ओर से गलत था. लेकिन ज्योतिषीय कारणों और निर्माता की मान्यताओं के कारण हमें उस तारीख पर आना पड़ा. मैं शाहरुख खान और डंकी की टीम से माफी मांगता हूं. प्रभास, पृथ्वीराज और मैं रिलीज की तारीख के फैसले में शामिल नहीं थे. निर्माता ने क्लैश का फैसला किया, क्योंकि वह ज्योतिष में बहुत विश्वास करते हैं और इस तारीख से हटना नहीं चाहते थे. हमें मन मारकर इसके लिए हामी भरनी पड़ी.


प्रशांत नील ने आगे कहा कि इस क्लैश ने दोनों ही फिल्मों का पोटेन्शल खत्म कर दिया. जहां डंकी वर्ल्डवाइड 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर सकती थी वहीं सालार भी हिंदी में आराम से 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर देती.ऐसे ज्योतिष का क्या उपयोग है, यदि इससे दोनों पक्षों को ही नुकसान हो? सालार की बात करें तो फिल्म में प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन और श्रुति हासन लीड रोल में नजर आए थे. वहीं डंकी की बात करें तो इसमें शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू और विक्की कौशल अहम किरदार निभाते दिखे थे.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | योगी राज में 1500 एनकाउंटर की कहानी | Bareilly Violence | CM Yogi | NDTV Exclusive
Topics mentioned in this article