बिग बॉस ओटीटी 2 विनर और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव पर नोएडा के सेक्टर 49 थाने केस दर्ज किया है. उन पर प्रतिबंधित सांप का जहर और पांच जीवित कोबरा की तस्करी करने का आरोप है. इस घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब नोएडा पुलिस और वन विभाग की टीम ने 5 सपेरों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 5 कोबरा और कुछ पॉइजन बरामद हुए हैं. सपेरों ने बताया कि वो यूट्यूबर एल्विश यादव के स्नेक बाइट सप्लाई करते थे. इसके बाद ही एल्विश यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है.
वहीं इस मामले में बीजेपी नेता मेनका गांधी ने भी दावा किया है कि एल्विश यादव इस पूरे रैकेट में शामिल थे. साथ उन्होंने यह भी बताया है कि कैसे इस घटना का खुलासा हुआ. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर एल्विश यादव के गुनाह साबित होते हैं कि उन्हें कितने साल की सजा हो सकता है ? दरअसल मेनका गांधी ने इस मामले पर बात करते हुए मीडिया से बताया है कि अगर एल्विश यादव पर आरोप साबित होते हैं तो उन्हें सात साल की सजा हो सकती है.
वहीं एल्विश ने एक बयान जारी कर इस पूरे विवाद पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने बताया है कि सांप को पकड़े हुए उनकी वायरल तस्वीर वास्तव में एक म्यूजिक वीडियो का एक स्टिल शॉट है. साथ ही एक वीडियो बयान में उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए इसका खंडन किया और जांच के दौरान यूपी पुलिस को पूरा सहयोग देने की इच्छा जताई. उन्होंने मीडिया से भी इस मामले पर रिपोर्ट करने से पहले तथ्यों को अच्छी तरह से सत्यापित करने का आग्रह किया.