Films on Terrorism: हर मोर्चे पर कैसे दुश्मन को मार गिराती है सेना, इन फिल्मों में देखें आतंकवाद से टक्कर लेते जांबाजों की कहानी

बॉलीवुड की ये फिल्में न केवल आतंकवाद के खिलाफ जागरूकता फैलाती हैं, बल्कि देशप्रेम, एकता और मानवता के मूल्यों को भी प्रोत्साहित करती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हैं ये फिल्में
नई दिल्ली:

हर साल 21 मई को ‘आतंकवाद विरोधी दिवस' के रूप में मनाया जाता है, जिसका मकसद समाज में आतंकवाद के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाना है. बॉलीवुड ने समय-समय पर ऐसी कई फिल्में बनाई हैं जिन्होंने आतंकवाद जैसे गंभीर विषय को सशक्त कहानियों के जरिए दर्शकों तक पहुंचाया. ये फिल्में ना केवल मनोरंजन करती हैं बल्कि समाज को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का संदेश भी देती हैं. 

रोजा: मणिरत्नम की यह फिल्म 1992 में रिलीज हुई थी और इसे आतंकवाद पर बनी शानदार फिल्मों में से एक माना जाता है. कहानी कश्मीर के बैकड्रॉप पर आधारित है, जहां एक आतंकवादी एक साधारण व्यक्ति की पत्नी का अपहरण कर लेते हैं. यह फिल्म आतंकवाद के मानवीय और भावनात्मक प्रभावों को बखूबी दर्शाती है.

उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक: साल 2019 में रिलीज हुई यह फिल्म भारतीय सेना की वीरता को दर्शाती है. यह 2016 में हुए उरी हमले और उसके जवाब में भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक की कहानी है. विक्की कौशल की दमदार एक्टिंग और देशभक्ति से भरी कहानी ने दर्शकों का दिल जीत लिया.

हॉलिडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी: अक्षय कुमार की यह 2014 की फिल्म आतंकवाद के खिलाफ एक सैनिक की जंग को दर्शाती है. फिल्म में एक सैनिक छुट्टियों के दौरान आतंकवादी साजिश को उजागर करता है और उसे नाकाम करता है. यह फिल्म देश की सुरक्षा के प्रति समर्पण को रेखांकित करती है.

बेबी: 2015 में रिलीज हुई इस फिल्म में आतंकवाद से निपटने के लिए गठित एक सीक्रेट युनिट की कहानी दिखाई गई है. अक्षय कुमार, अनुपम खेर और दूसरे कलाकारों की यह फिल्म आतंकवाद के वैश्विक प्रभावों को उजागर करती है. इसका तेज-तर्रार निर्देशन और रोमांचक कहानी इसे खास बनाती है.

ये फिल्में न केवल आतंकवाद के खिलाफ जागरूकता फैलाती हैं, बल्कि देशप्रेम, एकता और मानवता के मूल्यों को भी प्रोत्साहित करती हैं. इनके अलावा मिशन कश्मीर, दिल से, द अटैक ऑफ 26/11 भी इसी विषय पर बनी फिल्में हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar SIR: Supreme Court के आदेश पर बोले Chirag Paswan, कहा- 'विपक्षी की जीत नहीं...'