फिल्म निर्माता वाशु भगनानी को मेंटल हेल्थ अवेयरनेस के लिए इंग्लैंड में मिला बड़ा सम्मान 

मई का महीना मेंटल हेल्थ अवेयरनेस मंथ कहलाता है. ऐसे में फिल्म निर्माता और पूजा एंटरटेनमेंट के हेड वाशु भगनानी इंग्लैंड के हाउस ऑफ लॉर्ड्स में एक स्पेशल पैनल के चर्चा का हिस्सा रहे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
वाशु भगनानी फोटो
नई दिल्ली:

मई का महीना मेंटल हेल्थ अवेयरनेस मंथ कहलाता है. ऐसे में फिल्म निर्माता और पूजा एंटरटेनमेंट के हेड वाशु भगनानी इंग्लैंड के हाउस ऑफ लॉर्ड्स में एक स्पेशल पैनल के चर्चा का हिस्सा रहे. इस कार्यक्रम का आयोजन इंग्लैंड में किया गया था, जिसकी अध्यक्षता माइंडफुलनेस कोच और माइंडफुलनेस जिम के संस्थापक भूपिंदर संधू, हिंदुजा ग्लोबल के जीपी हिंदुजा सह-अध्यक्ष, लॉर्ड रामी रेंजर सीबीई सन मार्क के संस्थापक और यूनाइटेड किंगडम में भारत की उच्चायुक्त गायत्री इस्सर कुमार जैसे कई बड़े नामों ने की.

बॉलीवुड के सबसे बड़े नामों में वाशु भगनानी का नाम आता है. वाशु भगनानी ने बॉलीवुड में कई अभिनेताओं, टेक्नीशियंस और कलाकारों को अविश्वसनीय अवसर दिए हैं. ऐसे में वे इस कार्यक्रम का हिस्सा बने और इस दौरान उन्होंने एलीट क्लास में होने वाले मेंटल हेल्थ समस्याओं पर बात की. गौरतलब है कि इसकी शुरुआत 2018 से 2021 के बीच स्वास्थ्य और सामाजिक देखभाल के सचिव मैट हैनकॉक ने की थी.

वाशु भगनानी बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों जैसे बेल बॉटम, बड़े मियां छोटे मियां, कुली नंबर 1, जवानी जानेमन, बीवी नंबर 1 आदि के लिए जाने जाते हैं. मेंटल हेल्थ मंथ को ध्यान में रखकर आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में निर्माता को सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम के दौरान वाशु भगनानी ने मेंटल हेल्थ के महत्व पर भी चर्चा की.

इसके अलावा कार्यक्रम में मौजूद सभी सदस्यों ने मेंटल हेल्थ पर अपने अनुभव और विचार रखे. इसके साथ ही कई गंभीर मुद्दों पर गहराई से विचार-विमर्श भी किया गया. बता दें, मेंटल हेल्थ पर बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स खुलकर अपनी बात पहले भी रख चुके हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से लेकर प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा, अनिल कपूर, ऋचा चड्ढा सहित ऐसे कई सितारे हैं, जो अक्सर मेंटल हेल्थ पर बात करते आए हैं.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: राघोपुर सीट से नामांकन भरने के लिए निकले तेजस्वी यादव | BREAKING NEWS