Read more!

फिल्ममेकर प्रीतीश नंदी का 73 साल की उम्र में निधन, सदमे में बॉलीवुड

प्रसिद्ध कवि, लेखक, पत्रकार, और फिल्म निर्माता प्रीतीश नंदी अब हमारे बीच नहीं रहे. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी प्रीतीश नंदी के निधन से सितारों के बीच शोक की लहर है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फिल्ममेकर प्रीतीश नंदी का निधन
नई दिल्ली:

प्रसिद्ध कवि, लेखक, पत्रकार, और फिल्म निर्माता प्रीतीश नंदी अब हमारे बीच नहीं रहे. उनके निधन की खबर ने साहित्य और कला जगत को गहरे शोक में डाल दिया है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी प्रीतीश नंदी के निधन से सितारों के बीच शोक की लहर है. ऐसे में अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक कर देने वाला पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने फिल्ममेकर के बारे में कुछ खट्टी-मीठी यादों को शेयर किया है. अनुपम खेर के इस पोस्ट पर फैन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं.

अनुपम खेर ने प्रीतीश नंदी के निधन पर इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट साझा किया. उन्होंने लिखा, "मैं यह सुनकर बेहद दुखी और स्तब्ध हूं कि मेरे सबसे प्रिय और करीबी दोस्तों में से एक, प्रीतीश नंदी का निधन हो गया है. वह एक अद्भुत कवि, लेखक, फिल्म निर्माता और बहादुर तथा अनोखे संपादक/पत्रकार थे. मुंबई में मेरे शुरुआती दिनों में वह मेरे सपोर्ट सिस्टम और ताकत का बड़ा स्रोत थे".

एक्टर ने आगे लिखा, "हम दोनों के बीच कई चीजें कॉमन थीं. वह अब तक मिले सबसे निडर इंसानों में से एक थे. हमेशा बड़े दिल और बड़े ख्वाब वाले इंसान थे. उनसे मैंने बहुत कुछ सीखा. हाल के दिनों में हमारी मुलाकातें कम हो गई थीं, लेकिन एक समय था जब हम अलग ही नहीं होते थे. मुझे वह पल कभी नहीं भूलता जब उन्होंने मुझे सरप्राइज देते हुए फिल्मफेयर और सबसे खास, द इलस्ट्रेटेड वीकली के कवर पर जगह दी. वह सही मायनों में 'यारों का यार' थे".

कौन थे प्रीतीश नंदी?
आपको बता दें कि प्रीतीश नंदी एक कवि, लेखक, पत्रकार, फिल्म निर्माता और संपादक के रूप में जाने जाते थे. उनका जन्म 15 जनवरी 1951 को हुआ था. प्रीतीश नंदी ने अपनी पत्रकारिता के जरिए समाज की सच्चाई को सामने लाने का काम किया. वह 'द इलस्ट्रेटेड वीकली ऑफ इंडिया' के संपादक रहे और अपने निर्भीक विचारों के लिए मशहूर थे. साहित्य और पत्रकारिता के अलावा, उन्होंने फिल्म निर्माण में भी अपनी पहचान बनाई. 

Advertisement

देखें बाकी के ट्वीट:

Advertisement
Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Election Results: Kumar Vishwas को Arvind Kejriwal की हार पर क्यों आई Mahabharat की याद?