फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2023 के कुछ अनदेखे पल, रेखा से लेकर आलिया भट्ट तक बॉलीवुड सितारों की देखें खूबसूरत तस्वीरें

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की कुछ अनदेखी तस्वीरें स्टार्स और फैंस ने शेयर की हैं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं. इनमें रेखा, सलमान खान और आलिया भट्ट की झलक आपको देखने को मिलेगी.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की सितारों से सजी शाम की देखें तस्वीरें
नई दिल्ली:

Filmfare Awards 2023: फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2023 बीते दिन टीवी पर देखने को मिला, जिसमें बॉलीवुड हस्तियों ने शिरकत की. इनमें आलिया भट्ट, सलमान खान, विक्की कौशल, आयुष्मान खुराना, अनिल कपूर और राजकुमार राव जैसे सितारों  का नाम शामिल है. वहीं 68वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के कुछ अनदेखे पलों की तस्वीरें सामने आई है, जिस पर फैंस का रिएक्शन सामने आ रहा है. 

इन तस्वीरों में पहले तस्वीर जो सामने आई है वह खून भरी मांग के स्टार्स का रीयूनियन दिख रहा है, जिसमें दिग्गज अदाकारा रेखा और एक्टर कबीर बेदी साथ में पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. यह कभी ना दिखने वाला नजारा खुद एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. 

तीसरी तस्वीर में टाइगर श्रॉफ की है, जिसमें वह एक फैन और बैकग्राउंड डांसर के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को देखकर फैंस भी रिएक्शन दिए बिना रह पाए हैं.

पांचवीं तस्वीर दो पार्ट्नर्स की है. नहीं समझे यह सलमान खान और गोविंदा की साथ में स्टेज पर ली गई एक तस्वीर है. जब गोविंदा ने परफॉर्मेंस दी थी. फिल्मफेयर से ये आसानी से ना दिखने वाला पेयर खुश कर देने वाला है. 

Advertisement
Advertisement

सातवीं तस्वीर आलिया भट्ट और रेखा की है. जहां गंगूबाई काठियावाड़ी एक्ट्रेस दिग्गज अदाकारा से अवॉर्ड लेती हुई स्टेज पर नजर आ रही हैं, दोनों की यह तस्वीर बेहद खूबसूरत है.  

PS 2 की कुंदवई और नंदिनी? मणिरत्नम ने दिया ये जवाब

Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: इजरायल ने फिर किया Ceasefire का उल्लंघन, हमले में 22 की मौत | News Headquarter