31 साल पहले भारत में रिलीज हुई ये फिल्म 17 हफ्ते रही हाउसफुल, अब 7वें पार्ट ने कमाए 100 करोड़

31 साल पहले जब ये फिल्म रिलीज हुई तो दर्शकों के सामने ऐसी दुनिया खुली जिसने उन्हें हैरत में डाल दिया. फिल्म ने भारत में कई कीर्तिकमान बनाए और 17 हफ्ते तक हाउसफुल रही.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
31 साल पहले रिलीज हुूई इस फिल्म ने भारत ही नहीं दुनियाभर में मचा दी थी धूम
नई दिल्ली:

31 साल पहले जब स्टीवन स्पीलबर्ग की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जुरासिक पार्क' भारत में रिलीज हुई, तो इसने दर्शकों के बीच ऐसा जादू बिखेरा कि सिनेमाघरों में हाउसफुल का रिकॉर्ड टूट गया. साल 1994 में मुंबई के स्टर्लिंग थिएटर में इस फिल्म की रिलीज के दौरान लंबी-लंबी कतारें देखी गईं, जो वीटी स्टेशन तक फैली हुई थीं. यह फिल्म लगातार 17 हफ्तों तक हाउसफुल रही और कुल 25 हफ्तों तक सिनेमाघरों में चलती रही. हाल ही में सोशल मीडिया पर राजेश वासानी द्वारा साझा की गई एक पुरानी तस्वीर ने इस फिल्म के उस सुनहरे दौर को एक बार फिर जीवंत कर दिया है, जिसमें सैकड़ों लोग स्टर्लिंग थिएटर के बाहर टिकट के लिए इंतजार करते नजर आ रहे हैं. जुरासिक पार्क 15 अप्रैल 1994 को रिलीज हुई थी.

‘जुरासिक पार्क' की इस शानदार सफलता ने न केवल भारत में हॉलीवुड फिल्मों की लोकप्रियता को बढ़ावा दिया, बल्कि यह यूनिवर्सल पिक्चर्स की भारत के साथ पहली बड़ी साझेदारी भी थी. उस समय इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर लगभग 25 करोड़ रुपये की कमाई की, जो उस दौर में एक रिकॉर्ड था.

Advertisement

जुरासिक पार्क पहली हॉलीवुड फिल्म थी जिसे एक साथ हिंदी, तमिल और तेलुगू में डब करके रिलीज किया गया था. फिल्म में डायनासोरों के कंप्यूटर-जनरेटेड इमेजरी का इस्तेमाल पहली बार इतने बड़े पैमाने पर किया गया था, जिसने सिनेमाई दृश्य प्रभावों की दुनिया में क्रांति ला दी. इसके लिए फिल्म को तीन ऑस्कर अवॉर्ड भी मिले, जिसमें विजुअल इफेक्ट्स और साउंड डिजाइन शामिल हैं.  2013 में अपनी 20वीं वर्षगांठ पर री-रिलीज के बाद 'जुरासिक पार्क' ने 1 अरब डॉलर की कमाई का आंकड़ा पार किया था.

Advertisement

वहीं, आज 2025 में ‘जुरासिक वर्ल्ड: रिबर्थ' के रूप में इस फ्रेंचाइजी का सातवां पार्ट रिलीज हुआ है, जो दर्शकों के बीच फिर से धमाल मचा रहा है. इस फिल्म ने भारत में अपनी रिलीज के बाद महज कुछ हफ्तों में ही 100 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म भारत में चार जुलाई को रिलीज हुई थी. जबकि 1500 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म ने दुनियाभर में 5667 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. इस तरह फिल्म का दुनियाभर में डंका बज रहा है.

Advertisement

सैयारा एक्टर राजेश कुमार इंटरव्यू

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-UK Trade Deal: PM Modi की ब्रिटेन में ट्रेड डील ऐसे बढ़ा देगी चीन की मुश्किल? | NDTV India