'झूमे जो पठान' पर बना बच्चों का 'लकड़ी की काठी' गाना, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये मजेदार मीम

शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्‍म पठान का हाल ही दूसरा गाना 'झूमे जो पठान' रिलीज हो चुका है. बेशर्म रंग की तरह इस गाने में किंग खान के साथ खूबसूरत अभिनेत्री दीपिका पादुकोण नजर आई हैं. गाने में दोनों का अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
'झूमे जो पठान' पर बना बच्चों का 'लकड़ी की काठी' गाना
नई दिल्ली:

शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्‍म पठान का हाल ही दूसरा गाना 'झूमे जो पठान' रिलीज हो चुका है. बेशर्म रंग की तरह इस गाने में किंग खान के साथ खूबसूरत अभिनेत्री दीपिका पादुकोण नजर आई हैं. गाने में दोनों का अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आया है. वहीं रिलीज होते ही 'झूमे जो पठान' गाना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. एक तरफ जहां शाहरुख खान के फैंस गाने को पसंद कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो 'झूमे जो पठान' गाने पर मीम्स बनाकर वायरल कर रहे हैं.

अब 'झूमे जो पठान' गाने को बच्चों के गाने 'लकड़ी की काठी' से जोड़कर मीम बनाया गया है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें 'झूमे जो पठान' गाने में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण नजर आ रहे हैं. हालांकि इस वीडियो में गाने की ओरिजनल आवाज न आकर 'लड़की की काठी' गाना बज रहा है. सोशल मीडिया पर यह मीम तेजी से वायरल हो रहा है. कई सोशल मीडिया यूजर्स इसे पसंद कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

आपको पता दें कि फिल्म पठान का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं. किंग खान की यह फिल्म लंबे वक्त से चर्चा में बनी हुई है. फिल्म पठान में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. बीते दिनों फिल्म का पहला गाना बेशर्म रंग रिलीज हुई था. इस गाने को दीपिका और शाहरुख खान के फैंस ने पसंद किया तो वहीं गाने पर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई है. फिल्म पठान 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

Featured Video Of The Day
Allu Arjun के घर के बाहर तोड़फोड़, देखें 10 बड़े Updates | NDTV India