फिल्म मेकर ने नेहरू और सरदार पटेल को कहा जय-वीरू, इस पाकिस्तानी नेता को बताया गब्बर

फिल्म मेकर ने अपनी वेब सीरीज फ्रीडम एट नाइट के बारे में बात करते हुए नेहरू और सरदार पटेल को लेकर ये बात कही.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फिल्म मेकर ने नेहरू जी और सरदार पटेल को बताया जय और वीरू
नई दिल्ली:

अपनी वेब सीरीज फ्रीडम एट मिडनाइट को लेकर चर्चा में रहे फिल्म मेकर निखिल आडवानी ने एनडीटीवी से बात की और अपनी वेब सीरीज के मेन किरदारों को लेकर ऐसी बात कह दी कि आप सोच भी नहीं सकते कि भारत की इतिहास के ऐसे किरदारों को कोई फिल्म से कैसे जोड़ सकता है और वो भी एक क्लासिक फिल्म के किरदारों के साथ. हालांकि निखिल ने अपनी बात रखी बताया कि किस तरह उनकी वेब सीरीज लोगों को पसंद आ रही है और वो अपने काम को मिल रहे रिएक्शन से हैरान हैं.

जब  निखिल से पूछा गया कि उनकी फिल्म को किस तरह का रिस्पॉन्स मिल रहा है तो उन्होंने बताया, मुझे कई ऐसे लोग मिले जिन्होंने सीरीज के दो एपिसोड देखे, किसीने चार एपिसोड देखे. वो मुझसे आकर कह रहे हैं हमें ये सीरीज पूरी करनी है. देखकर अच्छा लग रहा है कि सीरीज को इतना प्यार मिल रहा है. निखिल ने अपनी सीरीज के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी टीम से कहा था कि नेहरू जी और सरदार पटेल जय और वीरू की तरह हैं और जिन्नाह गब्बर. निखिल का एक एग्जाम्पल समझना चाहते हैं तो आप सीरीज देखकर इसका अंदाजा लगा सकते हैं. बता दें कि इन दिनों गोवा में IFFI चल रहा है. निखिल आडवानी यहां शामिल होने पहुंचे हुए हैं और इसी कार्यक्रम में उन्होंने एनडीटीवी से खास बातचीत की. आप इस सीरीज को सोनी लिव पर देख सकते हैं. अगर आप इस तरह का कंटेंट पसंद करते हैं तो ये आपको पसंद आ सकती है. 

Featured Video Of The Day
Christmas 2024: Manali की Mall Road पर जमकर थिरके टूरिस्ट, दिखा गजब का नजारा