'चाइना गेट' का खूंखार विलेन जगीरा अब दिखने लगा है ऐसा, तस्वीर देख नहीं होगा यकीन

बॉलीवुड के ऐसे कई सितारे रहे हैं, जिन्होंने फिल्मों में अपने विलेन किरदारों से काफी सुर्खियां बटोरी हैं. कुछ कलाकारों ने तो पर्दे पर इतने खतरनाक और खूंखार विलेन के रोल किए हैं, जिन्हें कभी नहीं भूला जा सका.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
'चाइना गेट' फिल्म में मुकेश तिवारी बने थे जगीरा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के ऐसे कई सितारे रहे हैं, जिन्होंने फिल्मों में अपने विलेन किरदारों से काफी सुर्खियां बटोरी हैं. कुछ कलाकारों ने तो पर्दे पर इतने खतरनाक और खूंखार विलेन के रोल किए हैं, जिन्हें कभी नहीं भूला जा सका. उन्हीं में से एक विलेन जगीरा भी रहा है. जी हां हम बात कर रहे हैं साल 1998 में आई फिल्म चाइना गेट की. फिल्म चाइना गेट में खूंखार जगीरा का रोल अभिनेता मुकेश तिवारी ने किया था. यह वही मुकेश तिवारी हैं जो गोलमाल फिल्म सीरीज में वसूली भाई के नाम से मशहूर हैं. 

फिल्म चाइना गेट मुकेश तिवारी की पहली फिल्म थी. अपनी पहली ही फिल्म में वह खतरनाक विलेन बने थे. उनके विलेन का लोग दर्शकों के बीच काफी चर्चा में रहा था. फिल्म में उनका लुक काफी खतरनाक था. वहीं चाइना गेट में उनकी एक्टिंग की भी खूब तारीफ हुई थी. जैसे की अब जानते हैं मुकेश तिवारी का सिर्फ फिल्म में खूंखार लुक था, लेकिन असल जिंदगी में वह बेहद स्मार्ट हैं. 

वह कई फिल्मों में अपनी कॉमेडी से भी दर्शकों के दिलों को जीत चुके हैं. मुकेश तिवारी पूरी तरह से फिल्मों में सक्रिय है. आखिरी बार उन्होंने फिल्म पागलपंती में देखा गया था. यह फिल्म साल 2019 में आई थी. इस फिल्म में मुकेश तिवारी ने अपनी कॉमेडी से दर्शकों को खूब हंसाया था. इसके अलावा वह बहुत जल्द फिल्म सर्कस में दिखाई देने वाले हैं. फिल्म सर्कस का निर्देशन रोहित शेट्टी कर रहे हैं. यह फिल्म लंबे वक्त से चर्चा में हैं. फिल्म सर्कस में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं. 

Featured Video Of The Day
BMC Election Results Updates: BMC के Dharavi वार्ड में Congress की जीत | Maharashtra Civic Poll