Fighter OTT Release and Platform: इस ओटीटी पर आएगी ‘फाइटर’, इतने दिन बाद रिलीज होगी ऋतिक रोशन की फिल्म

Fighter OTT Release and Platform: ऋतिक रोशन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘फाइटर’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Fighter OTT Release and Platform: इस ओटीटी पर आएगी ‘फाइटर’
नई दिल्ली:

Fighter OTT Release and Platform: ऋतिक रोशन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘फाइटर' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. इस बीच ‘फाइटर' की ओटीटी रिलीज को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. ‘फाइटर' एक एरियल एक्शन फिल्म है, जिसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद किया है. इससे पहले उन्होंने पिछले साल फिल्म पठान से काफी सुर्खियां बटोरी थीं. पठान ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. 

‘फाइटर' की रिलीज के पहले दिन इसकी ओटीटी रिलीज को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर की यह फिल्म सिनेमाघरों के बाद नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने ‘फाइटर' के राइट्स अच्छी-खासी मोटी रकम में नेटफ्लिक्स को बेचे हैं. हालांकि यह डील कितने की हुई है इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. लेकिन ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर की यह फिल्म 40 से 50 दिनों के बाद नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. 

आपको बता दें कि गल्फ देशों ने फाइटर को अपने यहां पर रिलीज न करने का फैसला किया है. हालांकि यूएई में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर की यह फिल्म रिलीज होगी. हालांकि इसको लेकर अभी तक फाइटर की ओर से किसी भी तरह का आधिकारिक बयान नहीं आया है. फाइटर टीम के एक करीबी सूत्र ने भी यूएई को छोड़कर खाड़ी देशों में फाइटर की रिलीज के संबंध में अपडेट की पुष्टि की. जबकि फाइटर को गल्फ देशों में सेंसर बोर्ड से हरी झंडी नहीं मिली है.

Featured Video Of The Day
Artificial Intelligence ने किया भावनात्मक व्यवहार, इंसान को दी अपनी पत्नी को छोड़ने की सलाह