Fighter leaked online: रिलीज के कुछ देर बाद ऑनलाइन लीक हुई फाइटर, मंडराया ऋतिक रोशन की फिल्म को कमाई का संकट

Fighter leaked online: ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर के साथ साथ फाइटर के मेकर्स के लिए भी बुरी खबर है. यह फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Fighter leaked online: रिलीज के कुछ देर बाद ऑनलाइन लीक हुई फाइटर
नई दिल्ली:

Fighter leaked online: फिल्म फाइटर में पहली बार दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की जोड़ी देखने को मिल रहा है. दोनों पर्दे पर पहली बार रोमांस के साथ शानदार एक्शन करते नजर आ रहे हैं. फिल्म फाइटर गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फाइटर ने दुनियाभर में 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की ओपनिंग की है. इस बीच ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर के साथ साथ फाइटर के मेकर्स के लिए भी बुरी खबर है. यह फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है.

फाइटर का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है. इससे पहले उन्होंने शाहरुख खान के साथ फिल्म पठान बनाई थी. पठान भी रिलीज के बाद तुरंत बाद ऑनलाइन लीक हो गई थी. अब ऐसा ही का ऋतिक रोशन की फाइटर के साथ हो गया है.  रिलीज के थोड़ी देर बाद फाइटर ऑनलाइन लीक हो चुकी है. जिसका असर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ना तय है. इतना ही नहीं फाइटर के कुछ रिकॉर्डेड वर्जन सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहे हैं. 

आपको बता दें कि फिल्म फाइटर ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग की है, लेकिन पठान का रिकॉर्ड तोड़ने से काफी दूर रह गई है. ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर को केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में खूब पसंद किया गया है. इसका अंदाज फिल्म की एडवांस बुकिंग में भी देखने को मिला है. ऐसे में फाइटर ने दुनियाभर में 25-28 करोड़ के आसपास कमाई की है. हालांकि यह अभी अनुमानित आंकड़े हैं. लेकिन इंडिया के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो ताजा आंकड़ों के मुताबिक ऋतिक रोशन की फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 22 करोड़ रुपये की कमाई की है.

Featured Video Of The Day
Maharashtra में Monsoon ने दिखाया कहर... Palghar में गिरी इमारत, 2 की मौत, 9 घायल