मुश्किलों में आई 'फाइटर', रिलीज से पहले ही ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म पर इन देशों में लगा बैन

ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर की फिल्म फाइटर रिलीज होने से पहले ही मुश्किलों में फंस गई है. देशभक्ति से प्रेरित इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है. सिद्धार्थ आनंद इससे पहले पठान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दे चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मुश्किलों में आई ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की 'फाइटर'
नई दिल्ली:

ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर की फिल्म फाइटर रिलीज होने से पहले ही मुश्किलों में फंस गई है. देशभक्ति से प्रेरित इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है. सिद्धार्थ आनंद इससे पहले पठान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दे चुके हैं. पठान ने दुनियाभर में शानदार कमाई की थी, लेकिन फाइटर का रिलीज से पहले ही बुरा हाल होता दिखाई दे रहा है. क्योंकि ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर की इस फिल्म को कुछ देशों को बैन कर दिया गया है. 

यह गल्फ देश हैं जिन्होंने फाइटर को अपने यहां पर रिलीज न करने का फैसला किया है. हालांकि यूएई में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर की यह फिल्म रिलीज होगी. हालांकि इसको लेकर अभी तक फाइटर की ओर से किसी भी तरह का आधिकारिक बयान नहीं आया है. फाइटर टीम के एक करीबी सूत्र ने भी यूएई को छोड़कर खाड़ी देशों में फाइटर की रिलीज के संबंध में अपडेट की पुष्टि की. जबकि फाइटर को गल्फ देशों में सेंसर बोर्ड से हरी झंडी नहीं मिली है.

आपको बता दें कि सिद्धार्थ आनंद की एरियल एक्शन थ्रिलर फिल्म फाइटर 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार. फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर के अलावा करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. बीते दिनों फाइटर का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. मेकर्स का कहना है कि 'फाइटर' देशभक्ति की भावना के साथ एड्रेनालाइन-पंपिंग एक्शन सीक्वेंस के रोमांचक संयोजन के साथ सिनेमाई एक्सीलेंस को फिर से परिभाषित करने के लिए तैयार है, जो मनोरंजन का एक परफेक्ट मेल पेश करता है. 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: BJP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 71 Candidates का एलान |Breaking News