Fighter Box Office Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन ऊंची उड़ान भरेगी फाइटर, करने जा रही छप्परफाड़ कमाई

Fighter Box Office Collection Day 2: गणतंत्र दिवस के मौके की छुटटी से फाइटर को फायदा मिलता नजर आ रहा है. जानें ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म दूसरे दिन कर सकती है कितना कलेक्शन.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Fighter Box Office Collection Day 2: जानें फाइटर दूसरे दिन कर सकती है कितना कलेक्शन
नई दिल्ली:

Fighter Box Office Collection Day 2: सिद्धार्थ आनंद की फिल्म फाइटर 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर लीड रोल में हैं. फिल्म का पहला दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आ गया है. फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 24.60 करोड़ रुपये रहा है. इस तरह फिल्म ने पहले दिन अच्छी कमाई की है. लेकिन फाइटर के दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर मजबूत रुझान मिल रहे हैं. शुरुआती रुझानों में देखने को मिल रहा है कि फिल्म की कमाई जबरदस्त उछाल आ सकता है. 

फाइटर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म से दूसरे काफी उम्मीदें जताई जा रही हैं. इस तरह शुरुआती रुझानों और मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक फिल्म को छुट्टी का फायदा मिलता नजर आ रहा है. इस तरह फिल्म अच्छा कलेक्शन कर सकती है. अनुमानों के मुताबिक कहा जा रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस 30 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है. इस तरह से सिद्धार्थ आनंद की फिल्म के लिए यह एक अच्छी खबर है. वैसे भी एक्सपर्ट मान रहे हैं कि फिल्म को 26 जनवरी की छुट्टी का भरपूर फायदा मिल सकता है. 

फाइटर का बजट और स्टारकास्ट

फाइटर के बजट की बात करें तो यह लगभग 250 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण भी हैं. ऐसे में फिल्म को बजट पर लंबी छलांग लगानी ही होगी तभी जाकर फिल्म ब्लॉकबस्टर की लीग में शामिल हो सकेगी. वैसे भी सिद्धार्थ आनंद की पिछली फिल्म पठान थी, जो बॉक्स ऑफिस पर लगभग 1050 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही थी. इस तरह सिद्धार्थ आनंद को फाइटर से भी काफी उम्मीदें हैं. अब फिल्म की कामयाबी इन तीन दिनों पर डिपेंड करेगी.

Advertisement

फाइटर का रिव्यू

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shambhavi Choudhary Interview | दलित नेता की बेटी MP शांभवी चौधरी ने क्यों की भूमिहार से शादी?