Fighter Box Office Collection Day 13: 13 दिन और 300 करोड़ पार... ऋतिक रोशन की फाइटर ने दिखाया दम, देखें कलेक्शन

Fighter Box Office Collection Day 13: फाइटर की कमाई 300 करोड़ वर्ल्डवाइड पार हो गई है. जबकि भारत में 200 करोड़ की तरफ बढ़ती हुई दिख रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Fighter Box Office Collection Day 13 फाइटर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 13
नई दिल्ली:

Fighter Box Office Collection Day 13: फाइटर फिल्म का कलेक्शन धीरे धीरे ही सही कामयाबी की ओर बढ़ता हुआ दिख रहा है. जहां हाल ही में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर की फिल्म ने वर्ल्डवाइड बजट का कलेक्शन हासिल कर लिया था तो वहीं 200 करोड़ की तरफ भारत में कमाई बढ़ रही है. आइए आपको बताते हैं फिल्म ने 13 दिनों में कितना कलेक्शन हासिल कर लिया है, जो फैंस को खुश कर देगा. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के अनुसार, 3.25 करोड़ की कमाई मंगलवार यानी 13वें दिन हासिल की है. इसके बाद कुल कलेक्शन 181.75 करोड़ भारत में हो गया है. वहीं वर्ल्डवाइड कमाई 301 करोड़ पार हो ग है. इंडिया ग्रॉस की बात करें तो 214.25 करोड़ रुपए हो गई है. गौरतलब है कि फाइटर का बजट 250 करोड़ तक बताया जा रहा है, जो फिल्म ने हासिल कर लिया है. 

12 दिनों में कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन 22.5 करोड़, दूसरे दिन कलेक्शन 39.5 करोड़, तीसरे दिन 27.5 करोड़, चौथे दिन कलेक्शन 29, पांचवे दिन 8 करोड़, छठे दिन 7.5 करोड़, सातवें दिन फाइटर का कलेक्शन 6.5 करोड़ रहा. जबकि आठवे दिन यह आंकड़ा 6 करोड़ तक पहुंच गया, जिसके चलते पहले हफ्ते का कलेक्शन आठ दिनों में 146.5 करोड़ तक रहा है. इसके बाद नौंवे दिन 5.75 करोड़, दसवें दिन 10.5 करोड़, 11वें दिन 12.5 करोड़, 12वें दिन 3.25 करोड़ कलेक्शन जा पहुंचा. 

Featured Video Of The Day
Bangladeshi Infiltration in Delhi: Delhi में बांग्लादेशी घुसपैठियों के मामले में एक्शन