Fighter Advance Booking: विदेशों में छाई ऋतिक रोशन की फिल्म, एडवांस बुकिंग खुलते ही धड़ाधड़ बिके रही है टिकट

Fighter Advance Booking: 'फाइटर' दुनियाभर में 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ऐसे में विदेशों में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Fighter Advance Booking: विदेशों में छाई ऋतिक रोशन की फिल्म
नई दिल्ली:

Fighter Advance Booking: ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'फाइटर' काफी वक्त से सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में 'फाइटर' का ट्रेलर रिलीज हुआ है. जिसमें ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर का शानदार एक्शन देखने को मिल रहा है. 'फाइटर' दुनियाभर में 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ऐसे में विदेशों में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. 

फिल्म 'फाइटर' ने एडवांस बुकिंग शुरू होते ही धमाल मचा दिया है. अमेरिका सहित .यूके और यूएई में भी फिल्म को अच्छी एडवांस बुकिंग मिलती दिखाई दे रही है. अंग्रेजी वेबसाइट कोईमोई की खबर के अनुसार  'फाइटर' को सबसे ज्यादा बुकिंग अमेरिका के बॉक्स ऑफिस पर मिली है. पहले ही दिन अमेरिका में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म के 26 लाख रुपये की टिकट बिके हैं. वहीं यूके में लगभग 25 लाख की टिकट बिक्री है. जबकि यूएई में 'फाइटर' ने अब तक 7.50 लाख रुपये की एडवांस बुकिंग कर ली है. और आने वाले दिनों में इसमें भारी उछाल आने की उम्मीद है. 

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में फिल्म ने अब तक 12.35 लाख की कमाई कर ली है. इंडिया को छोड़ पूरे 'फाइटर' की पूरी विदेश की एडवांस बुकिंग की बात करें तो यह फिल्म एडवांस बुकिंग में 1 करोड़ का कमाई करने में कुछ ही दूर है. यह आंकड़े एडवांस बुकिंग शुरू होने के कुछ बाद के हैं. अभी 'फाइटर' को रिलीज होने में सात दिन बाकि है. ऐसे में कई ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर की फिल्म इंडिया के साथ पूरी दुनिया में अच्छी ओपनिंग कर सकती है. 

Featured Video Of The Day
Monsoon 2025: देश में उत्तर से दक्षिण... गांव से शहर तक बाढ़-बारिश का कहर | Delhi Rain | Uttarkashi