दीपिका पादुकोण करेंगे FIFA वर्ल्ड कप ट्रॉफी का उद्घाटन, ये सम्मान हासिल करने वाली बनीं पहली एक्ट्रेस

इन दिनों फीफा वर्ल्ड कप 2022 चल रहा है. इस विश्व कप में दुनिया की कई फुटबॉल टीम ने हिस्सा लिया है. फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी का फाइनल 18 दिसंबर को होगा. ऐसे में बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
दीपिका पादुकोण करेंगे फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी का उद्घाटन
नई दिल्ली:

इन दिनों फीफा वर्ल्ड कप 2022 चल रहा है. इस विश्व कप में दुनिया की कई फुटबॉल टीम ने हिस्सा लिया है. फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी का फाइनल 18 दिसंबर को होगा. ऐसे में बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि अभिनेत्री फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी का उद्घाटन करेंगी. फीफा वर्ल्ड कप कतर में चल रहा है. खबर है कि फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी के फाइनल का उद्घाटन करने के लिए दीपिका पादुकोण जल्द उड़ान भरने वाली हैं. जिसको लेकर तैयारी तेज हैं. 

36 वर्षीय दीपिका पादुकोण दुनिया के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले खेल आयोजन में इस तरह का सम्मान पाने वाले पहले अभिनेत्री होंगे. 18 दिसंबर को दीपिका पादुकोण के कतर के लुसैल आइकोनिक स्टेडियम में विश्व कप ट्रॉफी का उद्घाटन करने की उम्मीद है. इससे पहले फीफा वर्ल्ड कप के दौरान अभिनेत्री नोरा फतेही कतर में फीफा फैन फेस्ट में परफॉर्म करने की वजह से सुर्खियों में थीं. उन्होंने विश्व कप के गीत 'लाइट द स्काई' पर डांस करते हुए फीफा वर्ल्ड कप के मंच पर आग लगा दी थी. 

वहीं बात करें दीपिका पादुकोण के वर्कफ्रंट की तो वह बहुत जल्द बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं. दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान फिल्म पठान में एक साथ दिखाई देने वाले हैं. इस फिल्म में इन दोनों के साथ अभिनेता जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिका में दिखा देंगे. फिल्म पठान लंबे वक्त से सुर्खियों में हैं. शाहरुख खान काफी वक्त बाद इस फिल्म से बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे. फिल्म पठान अगले महीने सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Canada की नई Foreign Minister Anita Anand कौन हैं, जिन्हें PM Mark Carney ने दी बड़ी जिम्मेदारी