FIFA World Cup 2022: फुटबॉल विश्व कप में नोरा फतेही दिखाएंगी डांस का जलवा, पढ़ें डिटेल्स

फुटबॉल से जुड़े दुनिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी FIFA वर्ल्ड कप का अगले महीने आगाज होने वाला है. इस टूर्नामेंट में शामिल होने वाली कई टीमों ने कमर कस ली है. वहीं इस बार के FIFA वर्ल्ड कप में भारत भी अपना खास योगदान देने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सबसे बड़े फुटबॉल कप में नोरा फतेही दिखाएंगी अपने डांस का जलवा
नई दिल्ली:

फुटबॉल से जुड़े दुनिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी FIFA वर्ल्ड कप का अगले महीने आगाज होने वाला है. इस टूर्नामेंट में शामिल होने वाली कई टीमों ने कमर कस ली है. वहीं इस बार के FIFA वर्ल्ड कप में भारत भी अपना खास योगदान देने वाला है. जी हां, FIFA वर्ल्ड कप 2022 में इस बार बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और शानदार डांसर नोरा फतेही अपनी परफॉर्मेंस देने वाली हैं. नोरा फतेही यह परफॉर्मेंस भारत ओर से प्रतिनिधित्व करेंगी.

इसके साथ ही नोरा फतेही दुनिया की उन बड़ी हस्तियों की लिस्ट में शामिल हो गई हैं, जो FIFA वर्ल्ड कप में अपनी परफॉर्मेंस दे चुकी हैं. अब तक शकीरा और जेनिफर लोपेज जैसी मशहूर सिंगर FIFA वर्ल्ड कप में अपनी परफॉर्मेंस का दम दिखा चुकी हैं. अंग्रेजी वेबसाइट पिंकविला की खबर के अनुसार नोरा फतेही जल्द FIFA वर्ल्ड कप के म्यूजिक वीडियो शूट करेंगी. 

इस बात का पता चलने के बाद से नोरा फतेही के फैंस उनके FIFA वर्ल्ड कप के म्यूजिक वीडियो को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. आपको बता दें कि FIFA वर्ल्ड कप की तो इस साल कतर में इसका आयोजन किया जाएगा. यह वर्ल्ड कप 20 नवंबर से शुरू होगा. बात करें अभिनेत्री के वर्कफ्रंट की तो नोरा फतेही इन दिनों फिल्म निर्माता करण जौहर और अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के साथ डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा के सीजन 10 में जज की भूमिका अदा कर रही हैं. इसके अलावा, उन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ थैंक गॉड गाने माणिक में अभिनय किया है. 

ऋचा चड्ढा और अली फजल रिसेप्शन : ऋतिक रोशन-सबा आजाद, तापसी पन्नू सहित सेलेब्स पहुंचे

Featured Video Of The Day
Constitution Club Election 2025: ये क्लब आया कहां से? जानिए इस क्लब की शुरुआत, महत्व से जुड़ी बातें