90s के दशक के इस ऐड का सीरियल से भी ज्यादा होता था इंतजार, भाई से दुश्मनी की दीवार नहीं खत्म कर पाया था ये एक्टर

बोमर ईरानी का ऐसा ही एक एड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अगर आप नाइंटीज के किड हैं तो अपनी यादें ताजा कर सकते हैं. और नए दौर के हैं तो उन जज्बातों को समझने की कोशिश कर सकते है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हंसा हंसा कर रुलाएगा बोमन ईरानी का ये पुराना एड, देख कर आप भी कहेंगे...
नई दिल्ली:

किसी भी प्रोडक्ट का विज्ञापन बनाना बहुत गहरी क्रिएटिविटी का काम है. वो इसलिए कि अपनी बात एस्टेब्लिश करने से लेकर यूजर्स को कंविंस करने तक सिर्फ चंद सेकंड्स ही मिलते हैं. इतने टाइम में जिसने भी यूजर्स का दिल जीत लिया वही प्रोडक्ट बाजी भी मार लेता है. नब्बे के दशक के कुछ एड्स इस मामले में ऐसे हैं कि दिल भी जीतते हैं और जज्बाती भी कर जाते हैं. बोमन ईरानी का ऐसा ही एक एड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अगर आप नाइंटीज के किड हैं तो अपनी यादें ताजा कर सकते हैं. और नए दौर के हैं तो उन जज्बातों को समझने की कोशिश कर सकते है.

भाई भाई का प्यार

ए टू जेड एंटरटेनमेंट नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने ये पुराना एड शेयर किया है. जो असल में दो भाइयों की कहानी है. जिनके घर के बीच एक दीवार खिंच गई है. एक दिन भाई की तस्वीर देखकर दूसरे भाई का प्यार जाग उठता है. वो दीवार के ऊपर से अपने भाई से मिलता है. और, उसके बाद उस दीवार को तोड़ने की कवायद शुरू हो जाती है. पहले हाथ से फिर लकड़ी की मदद से और फिर सारे अस्त्र शस्त्र लेकर दीवार तोड़ने की कोशिश होती है. लेकिन कामयाबी नहीं मिलती. आखिर में दीवार तोड़ने के लिए डायनामाइट तक लगा दिया जाता है. फिर भी दीवार नहीं टूटती.

Advertisement

इस प्रोडक्ट का है एड

इस एड में बोमन ईरानी के एक्सप्रेशन ऐसे हैं जो हंसाते भी हैं और इमोशनल भी करते हैं. ये एड असल में अंबूजा सीमेंट का है. जिसमें ये दिखाने की कोशिश की गई है कि अंबूजा सीमेंट से ऐसी दीवार बनती है जिसे बम भी नहीं उड़ा पाता. इस मजेदार एड को देखकर यूजर्स इसे बनाने वाले की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि वो ऐसा दौर था जब एड भी मीनिंग फुल बना करते थे. कुछ यूजर्स ने दिल का इमोजी बनाकर इस पुराने एड को प्यार दिया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan के स्टाफ से पूछताछ जारी, MUDA मामले में Siddaramaiah की संपत्ति जब्त | Top 25 News