Abir Gulaal Teaser: पाक एक्टर फवाद खान की 9 साल बाद बॉलीवुड में वापसी, वाणी कपूर के साथ 'अबीर गुलाल' में करेंगे रोमांस

बॉलीवुड में बीते कई सालों से पाक कलाकारों पर बैन लगा हुआ है, लेकिन लगता है यह बैन अब हट चुका है, क्योंकि पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान बॉलीवुड में कमबैक कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
9 साल बाद अबीर गुलाल में दिखेंगे फवाद खान
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में बीते कई सालों से पाक कलाकारों पर बैन लगा हुआ है, लेकिन लगता है यह बैन अब हट चुका है, क्योंकि पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान बॉलीवुड में कमबैक कर रहे हैं. बीते 9 साल पहले उन्हें रणबीर कपूर और ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में देखा गया था. अब फवाद खान फिल्म अबीर गुलाल से वापसी कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर होंगी और आज 1 अप्रैल को फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है. टीजर में फवाद खान का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है. टीजर के साथ-साथ फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान हो चुका है.

9 साल बाद बॉलीवुड में वापसी

वाणी कपूर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म अबीर गुलाल का टीजर शेयर कर इसके कैप्शन में लिखा है, 'अब इंतजार खत्म, अबीर गुलाल और फवाद खान के साथ बड़े पर्दे पर प्यार की वापसी हो रही है, रिचर लेंस फिल्म, 9 मई को थिएटर में मिलते हैं'. टीजर की बात करें तो यह 1.02 मिनट का है, जिसमें फवाद और वाणी के एक कार में बैठे हुए हैं. टीजर में फवाद खान झक्कास एक्टर अनिल कपूर स्टारर फिल्म 1942 लव स्टोरी का रोमांटिक सॉन्ग 'कुछ ना कहो' गा रहे हैं और वाणी एक्टर को देख मुस्कुरा रही हैं. दोनों कार के अंदर है और बाहर बारिश हो रही है, माहौल पूरी तरह से रोमांटिक है.
 

Advertisement

फवाद खान का बॉलीवुड डेब्यू कब हुआ?

फवाद खान ने साल 2016 में कपूर एंड संस से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद इसी साल उन्हें धर्मा प्रोडक्शन में बनी फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में भी देखा गया था, जिसे खुद करण जौहर ने डायरेक्ट किया था. अब पूरे आठ साल बाद फवाद फिल्म अबीर गुलाल से बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं. गौरतलब है कि साल 2016 में पाक आतंकियों ने कश्मीर के उरी में भारतीय जवानों पर हमला कर दिया था, जिसमें देश के कई जवान शहीद हो गये थे. इस अटैक के बाद से भारत ने पाकिस्तान के कलाकारों पर बैन लगा दिया था.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Trump's Reciprocal Tariffs: Trump की Tarrif War का Japan से क्या है 40 साल पुराना कनेक्शन? जानें
Topics mentioned in this article