पहलगाम आतंकी हमले के बाद इस एक्ट्रेस का हो रहा है विरोध, पोस्ट शेयर कर कहा- पाक मिलिट्री से मेरा कोई कनेक्शन नहीं

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से इंडस्ट्री में पाकिस्तानी एक्टर्स को लेकर विरोध शुरू हो गया है. एक एक्ट्रेस पर पाकिस्तान से कनेक्शन होने का आरोप लगाया जा रहा है. जिसके बाद उन्होंने सफाई दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पहलगाम आतंकी हमले के बाद इस एक्ट्रेस का हो रहा है विरोध
नई दिल्ली:

पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने सभी को हिलाकर रख दिया है. लोगों में इसके बाद से गुस्सा भर आया है. वो पाकिस्तानी कलाकारों के बॉलीवुड में काम करने का विरोध कर रहे हैं. फवाद खान की फिल्म अबीर गुलाल को इंडिया में रिलीज करने से मना किया जा रहा है. इसी के साथ प्रभास की फौजी को-स्टार इमानवी इस्माइल के पिता के पाकिस्तानी मिलिट्री से कनेक्शन की खबरें आ रही हैं. इमानवी का भी विरोध हो रहा है. जिसके बाद उन्होंने चुप्पी तोड़ दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है.

इमानवी ने शेयर किया पोस्ट

इमानवी ने इंस्टाग्राम पर लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा- सबसे पहले, मैं पहलगाम में हुई दुखद घटना के लिए अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करना चाहती हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपनी जान गंवाई और उनके प्रियजनों के साथ हैं. किसी भी निर्दोष व्यक्ति की जान जाना दुखद है और मेरे दिल पर इसका बहुत गहरा असर होता है. मैं हिंसक कृत्यों की कड़ी निंदा करती हूं. एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जिसका मिशन हमेशा आर्ट के माध्यम से प्रकाश और प्यार फैलाना रहा है, मुझे उम्मीद है कि जल्द ही एक ऐसा दिन आएगा जब हम सभी एक साथ मिलकर काम कर सकेंगे.

Advertisement

इमानवी ने आगे कहा- मैं उन अफवाहों और झूठों पर भी बात करना चाहती हूं जो मेरे और मेरे परिवार के बारे में फर्जी न्यूज सोर्स और ऑनलाइन मीडिया के जरिए फैलाई गई हैं ताकि डिवीजन पैदा किया जा सके और नफरत फैलाई जा सके. सबसे पहले, मेरे परिवार में कोई भी व्यक्ति कभी भी पाकिस्तानी सेना से जुड़ा नहीं रहा है या वर्तमान में किसी भी तरह से जुड़ा नहीं है. ये झूठ ऑनलाइन ट्रोल ने केवल नफरत फैलाने के उद्देश्य से गढ़े हैं. सबसे निराशाजनक बात यह है कि न्यूज आउटलेट, पत्रकार और सोशल मीडिया पर मौजूद लोग अपने सोर्स की जांच करने में विफल रहे और इसके बजाय केवल इन निंदनीय बयानों को दोहराया है.

Advertisement

इमानवी ने लिखा-मैं एक प्राउड इंडियन अमेरिकन हूं जो हिंदी, तेलुगु, गुजराती और अंग्रेजी बोलती है. मेरा जन्म लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया में हुआ था, जब मेरे माता-पिता यंग एज में कानूनी रूप से संयुक्त राज्य अमेरिका में आकर बस गए थे. इसके तुरंत बाद वे अमेरिकी नागरिक बन गए. यूएसए में अपनी ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद, मैंने एक एक्टर, कोरियोग्राफर और डांसर के रूप में कला में अपना करियर बनाया. इस फील्ड में बहुत काम करने के बाद, मैं इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के अवसर पाकर बेहद आभारी हूं. इसी फिल्म इंडस्ट्री ने मेरे जीवन पर बहुत प्रभाव डाला है. इमानवी ने इसके साथ ही अपनी इंडस्ट्री के बारे में बातें लिखीं.

Advertisement

बता दें इमानवी प्रभास के साथ फौजी में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में प्रभास और इमानवी के साथ मिथुन चक्रवर्ती भी नजर आएंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: PM Modi ने आतंक को मिट्टी में मिलाने की बात, क्यों बिलबिलाने लगा Pakistan