टाइगर श्रॉफ को लेकर पापा जैकी श्रॉफ ने किया खुलासा, कहा-  मेरे बेटे ने 25 साल की उम्र मे ही डेटिंग... 

जैकी श्रॉफ ने अपने बेटे टाइगर श्रॉफ को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा की टाइगर 25 साल की उम्र से डेटिंग कर रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जैकी श्रॉफ ने बेटे टाइगर श्रॉफ को लेकर किया खुलासा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड मशहूर अभिनेता जैकी श्रॉफ की तरह ही उनके बेटे टाइगर श्रॉफ ने भी काफी कम समय में खुब नाम कमा लिया है. अपनी एक्टिंग और एक्शन से उन्होंने इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. फैन्स को उनका अलग स्टाइल और डांस खूब पसंद आता है. टाइगर अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चाओं में रहते हैं. अक्सर टाइगर श्रॉफ को अभिनेत्री दिशा पटानी साथ देखा जाता है. उनकी लव लाइफ सोशल मीडिया पर काफी छाई रहती है. हालांकि अभी तक इन्होने अपने रिश्ते को जाहिर नहीं किया है. इसी पर उनके पिता जैकी श्रॉफ ने बड़ा खुलासा किया है. 

टाइगर श्रॉफ के पिता अभिनेता जैकी श्रॉफ ने अपनर बेटे के लव लाइफ को लेकर खुलकर बात की है. हालही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि, 'मेरे बेटे ने महज 25 साल की उम्र से डेटिंग करना शुरू दिया है. ये दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं. मुझे ऐसा कुछ भी नहीं पता कि आगे जाकर इन दोनों ने भविष्य के लिए अपने रिश्ते को लेकर क्या योजना बनाई है, लेकिन हा मैं यह जरूर जानता हूं टाइगर अपने काम को लेकर बहुत सीरियस हैं'

Advertisement

जैकी श्रॉफ आगे कहते हैं 'मेरे लिए भी टाइगर काम पहले है उसके आलावा कुछ और नहीं. टैगट अपने काम पर काफी ज्यादा ध्यान देता है जो बहुत अच्छी बात है.' वहीं इसी पर टाइगर की बहन कृष्णा श्रॉफ कहती हैं, 'मैं अपने भाई के लिए उतना ही ध्यान देती हूं जितना में दे सकती हूं, अब वो बड़ा हो गया है जिम्मेदार है. अपने फैसले वो खुद ले सकता है. उसे पता है कि उसके लिए क्या सही है और क्या गलत. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Cabinet Portfolio: महाराष्ट्र में अभी तक मंत्रियों के विभागों का बंटवारा नहीं