Fast X Box Office Collection Day 2: फास्ट एक्स ने कर ली इतनी कमाई
नई दिल्ली:
Fast X Box Office Collection Day 1: हॉलीवुड एक्टर विन डीजल और जेसन मोमोआ-स्टारर फिल्म फास्ट एक्स ने बीते दिन यानी 19 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, जिसे अच्छा रिव्यू मिल रहा है. F9 2021 की अगली कड़ी और दसवीं मेनलाइन किस्त फास्ट एक्स की चर्चा सोशल मीडिया पर भी तेजी से हो रही है. हालांकि पहले से ही भारी वीएफएक्स और एक्शन के कारण फैंस के बीच फिल्म का अच्छा क्रेज देखने को मिला था. वहीं अब यही क्रेज बॉक्स ऑफिस पर भी देखने को मिल रहा है, जिसका अंदाजा फिल्म की पहले दिन की कमाई को देखकर लगाया जा सकता है.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिक के आंकड़ों के अनुसार, हॉलीवुड फिल्म फास्ट एक्स ने पहले दिन इंग्लिश में 5.85 करोड़, हिंदी में 5.6 करोड़, तेलुगू में 0.55 करोड़, तमिल में 0.5 करोड़ की कमाई की है. इसके बाद फिल्म की कुल कमाई 12.5 करोड़ है.
Featured Video Of The Day
Telangana Tunnel Collapse: भारत में टनल हादसों की संख्या में बढ़ोतरी क्यों हो रही है?