शाहिद कपूर के साथ लम्हें बिताकर फैंस हुए क्रेजी तो एक्टर ने भी दिया प्यार भरा रिप्लाई, फैंस बोले- आप बेस्ट है

ऐसे ही एक क्रेजी फैंस का सालों का सपना पूरा हुआ तो उसने ट्विटर अकाउंट पर शाहिद से मुलाकात का वीडियो ट्विटर पर पोस्ट करके शाहिद को लेकर बहुत ही प्यारी बातें लिखी.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
शाहिद कपूर ने फैंस का इस तरह किया धन्यवाद
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के हैंडसम अभिनेता शाहिद कपूर अपनी एक्टिंग और स्मार्टनेस के बल पर करोड़ों फैंस के दिलों पर राज करते आए हैं. कमीने से लेकर जब वी मेट तक, हैदर से लेकर कबीर सिंह तक शाहिद कपूर ने अपनी हर फिल्म से लोगों का दिल जीता है और यही वजह है कि जब शाहिद अपने फैंस के बीच जाते हैं तो लोग उनके क्रेज में पागल हो उठते हैं. ऐसा ही एक वाकया शाहिद कपूर के थिएटर विजिट के दौरान हुआ, यहां शाहिद एक फिल्म रिलीज के वक्त अपने फैंस का रिस्पॉन्स जानने के लिए थिएटर पहुंचे थे कि लोग उनके आस पास जमा हो गए. ऐसे ही एक क्रेजी फैंस का सालों का सपना पूरा हुआ तो उसने ट्विटर अकाउंट पर शाहिद से मुलाकात का वीडियो ट्विटर पर पोस्ट करके शाहिद को लेकर बहुत ही प्यारी बातें लिखी.  शाहिद का प्यार देखिए कि उन्होंने अपने फैन का ये प्यारा वीडियो देखकर दिल छू लेने वाला रिप्लाई किया जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.

 

इस वीडियो को क्राई यॉर हार्ट आउट नामक ट्विटर यूजर ने पोस्ट किया है. आप देख सकते हैं कि ये थिएटर का वीडियो है जहां शाहिद अपनी सुपरहिट फिल्म जब वी मेट की स्क्रीनिंग के दौरान अपने फैंस के बीच पहुंचे. फिल्म के हीरो को रियल लाइफ में अपने बीच देखकर लोग खुशी से पागल हो गए और शाहिद भी काफी प्यार और बेकरारी से अपने इन डाई हार्ड फैंस से मिलते नजर आए. इसी वीडियो को पोस्ट करके यूजर ने लिखा है - मैं शाहिद कपूर से मिला. लास्ट डे लास्ट शो, जब वी मेट एंड ड्यूरिंग मौजा ही मौजा. शाहिद हमसे मिलने के लिए थिएटर  में आए. इस बंदे ने जब वी मेट को हमारे लिए स्पेशल बना दिया.

शाहिद ने फैंस को कहा- थैंक्यू
शाहिद कपूर  ने जब इस वीडियो को देखा तो वो खुद को रिप्लाई करने से नहीं रोक पाए. हालांकि फिल्म तो काफी पुरानी हो चुकी है और वीडियो भी शायद नया नहीं है लेकिन शाहिद के लिए लोगों का प्यार उतना ही ताजा है, जितना पहले था. शाहिद ने इस वीडियो पर रिप्लाई करते हुए लिखा है - थैंक्यू फॉर द लव

Advertisement

फैंन ने इस तरह दिया जवाब
मजा तो तब आया जब शाहिद के फैंस उनसे और ज्यादा फिल्मों की मांग करने लगे. एक यूजर ने लिखा है - विशाल भारद्वाज के साथ एक एक्शन थ्रिलर करो  आप. एक यूजर ने लिखा है कि मुंबई वालों के मजे है, अपने फेवरेट स्टार से मिल लेते हैं. शाहिद कपूर के साथ इस फिल्म में करीना कपूर की जोड़ी थी और  ये इस जोड़े की पहली और आखिरी सुपरहिट फिल्म थी, जिसे प्यार करने वाले हमेशा याद रखेंगे.

Advertisement

Featured Video Of The Day
America की एक पूरी बटैलियन बचाने वाले कबूतर बहादुर की अनसुनी कहानी | NDTV Xplainer | Pigeon
Topics mentioned in this article