फरहान अख्तर की 'तूफान' ने बनाया रिकॉर्ड, पहले सप्ताह में किसी भी हिंदी फिल्म से ज्यादा देखी गई

फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की फिल्म ''तूफान'' (Toofan) को पहले सप्ताह में किसी भी अन्य हिंदी फिल्म की तुलना में अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर सबसे अधिक लोगों ने देखा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
फरहान अख्तर (Farhan Akhtar)
नई दिल्ली:

फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की फिल्म ''तूफान'' (Toofan) को पहले सप्ताह में किसी भी अन्य हिंदी फिल्म की तुलना में अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर सबसे अधिक लोगों ने देखा है और इसकी रिलीज के पहले सात दिनों में 3,900 से अधिक शहरों और कस्बों के दर्शकों ने इसका लुत्फ उठाया है.

अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) ने बृहस्पतिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी. प्राइम वीडियो ने कहा कि 26 और 27 जुलाई को प्राइम डे के अवसर पर रिकॉर्ड दर्शकों ने प्राइम वीडियो पर फिल्म का लुत्फ उठाया.

राकेश ओम प्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित फिल्म तूफान में मृणाल ठाकुर और परेश रावल भी अहम भूमिका में हैं. यह फिल्म 16 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी. प्राइम वीडियो की विज्ञप्ति के मुताबिक बॉक्सिंग विषय को केन्द्र में रखकर बनाई गयी फिल्म तूफान को 160 से अधिक देशों में देखा गया.

अमेजन प्राइम वीडियो ने बताया कि अन्य स्थानीय भाषाओं में बनने वाली फिल्मों को भी दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली. ‘नरप्पा' (तेलुगु), ‘सरपट्टा परंबरई' (तमिल) और ‘मलिक' (मलयालम) जैसी फिल्मों को भारत के 3,200 से अधिक कस्बों और शहरों में देखा गया। इसके अलावा 150 से अधिक देशों में भी इन फिल्मों को पसंद किया गया. (इनपुट भाषा से)

Featured Video Of The Day
OTT Release Film 'Mrs.' में क्या है ट्विस्ट? Actress Sanya Malhotra ने बताया | Bollywood | Goa Film Festival
Topics mentioned in this article