फराह खान ने शेयर की 25 साल पुरानी तस्वीर, ये नामी सितारे कर रहे हैं झूमकर डांस, पहचान लेंगे तो कहलाएंगे सिकंदर 

हाल ही में फराह खान ने एक तस्वीर शेयर की है, इस तस्वीर में 5 सितारे तो साफ नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
फराह खान ने शेयर की 25 साल पुूरानी तस्वीर
नई दिल्ली:

फराह खान अपने लेटेस्ट पोस्ट से आए दिनों लाइमलाइट में बनी रहती हैं. कभी कोई वीडियो चर्चा में आ जाती है तो कभी कोई तस्वीर धूम मचाती है. कुछ ऐसा ही इस बार भी हुआ है जी हां, हाल ही में फराह खान ने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है जो फैंस को बेहद पसंद आ रही है. इस 25 साल पुरानी तस्वीर में एक नहीं बल्कि कई नामी सितारे डांस करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि ये तस्वीर संजय कपूर और महीप कपूर के संगीत की तस्वीर है.

ये हैं वो सितारे 
हाल ही में फराह खान ने एक तस्वीर शेयर की है, इस तस्वीर में 5 सितारे तो साफ नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में अनिल कपूर, करण जौहर, फराह खान, सलमान खान, शाहरुख खान झूमकर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. इन तस्वीरों में इन सितारों को पहचान पाना भी मुश्किल है.

इंडस्ट्री में नई एंट्री 
आपको बता दें कि संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया भी अब इस इंडस्ट्री का हिस्सा बनने जा रही हैं. वहीं अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर जल्द ही मां बनने जा रही हैं. आपको बता दें कि बोनी कपूर, अनिल कपूर और संजय कपूर तीनों भाई हैं जिनके बच्चे भी अब इंडस्ट्री में छाए हुए हैं. उनकी लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में फैन फॉलोइंग है. 

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: कुवैत से क्या लाए PM मोदी? जानें कितना हिट रहा पीएम का ये दौरा|NDTV Lead Story