आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी के बाद नीतू कपूर को मिल रही हैं दादी बनने की बधाइयां, फराह खान बोलीं- ऋषि कपूर वापस आएंगे'

फराह खान ने भी नीतू कपूर को खास अंदाज में बधाई दी. उन्होंने अभिनेत्री के दिवंगत पति अभिनेता ऋषि कपूर को याद कर उन्हें अलग अंदाज में बधाई दी है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नई दिल्ली:

हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट (alia bhatt pregnancy) ने खुद के प्रेग्नेंट होने की घोषणा की है. इसके बाद से उनके फैंस सहित फिल्मी सितारे भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इतना ही नहीं आलिया भट्ट के अलावा उनकी सास अभिनेत्री नीतू कपूर (neetu kapoor) को भी सितारे दादी बनने के लिए बधाई दे रहे हैं. फराह खान (farah khan) ने भी नीतू कपूर को खास अंदाज में बधाई दी. उन्होंने अभिनेत्री के दिवंगत पति अभिनेता ऋषि कपूर को याद कर उन्हें अलग अंदाज में बधाई दी है. 

दरअसल कलर्स टीवी चैनल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो डांस दीवाने जूनियर का एक वीडियो प्रोमो जारी किया है. इस वीडियो प्रोमो में शो के होस्ट करण कुंद्रा कहते हैं, 'नीतू जी, दादी बनने वाली हैं. आप को हम सभी की तरफ से बधाइयां.' इस पर नीतू कपूर कहती हैं, 'शुक्रिया, इससे अच्छी न्यूज नहीं हो सकती.' वहीं बगल में बैठी फराह खान कहती हैं, 'मुझे लग रहा है चीटूं जी (ऋषि कपूर) वापस आने वाले हैं.'

Advertisement

इसके बाद नीतू कपूर केवल हां में जवाब देती हैं. सोशल मीडिया पर डांस दीवाने जूनियर से जुड़ा यह वीडियो प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है. आलिया भट्ट और नीतू कपूर के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि सोमवार को आलिया भट्ट ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर कर खुद के प्रेग्नेंट होने के बारे में बताया था. इसके बाद से हर कोई आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के परिवार को बधाई दे रहा है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariff: America में Trump, Elon Musk के खिलाफ लोगों का आक्रोश और विरोध क्या गुल खिलाएगा?