फराह खान ने शानदार अंदाज में मनाया अपना 60वां जन्मदिन, पार्टी में लगाए जबरदस्त ठुमके

बॉलीवुड की फेमस कोरियोग्राफर 60 साल की हो गई हैं. उन्होंने हाल ही में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है. उनकी पार्टी की वीडियो वायरल हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फराह खान ने शानदार अंदाज में मनाया अपना 60वां जन्मदिन
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की फेमस कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान 60 साल की हो गई हैं. उन्हें देखकर कोई उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता है. कोरियोग्राफर खुद को इतना फिट रखती हैं कि उनके फैंस भी उनसे फिटनेस का राज पूछते हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपना 60वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है. उनके बर्थडे का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो शालिनी पासी के साथ ठुमके लगाती नजर आ रही हैं. फराह खान को बर्थडे पार्टी में डांस करता देख फैंस बहुत खुश भी हो रहे हैं.

बर्थडे वीडियो हुआ वायरल
फराह खान ने अपने खास दोस्तों के साथ ही बर्थडे सेलिब्रेट किया था. उनकी बर्थडे पार्टी की एक वीडियो सामने आई है जिसमें वो ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं. ये वीडियो फराह के घर का है. जिसमें वो शालिनी पस्सी के साथ डांस कर रही हैं. दोनों आज की रात गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. शालिनी के लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्राइप शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई है.

फैंस ने किए कमेंट
फराह के इस डांस वीडियो पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- शालिनी पासी दूसरी ऑरी बन गई हैं. एक ने लिखा- वैसे कुछ भी हो, शालिनी पासी संजय कपूर और चंकी पांडे की पत्नी से ज्यादा पॉपुलर हो गई है. दूसरे यूजर ने लिखा- ये ग्रैंड बर्थडे पार्टी है.

बता दें फराह खान अपने शानदार कोरियोग्राफी के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने कई आइटम सॉन्ग को कोरियोग्राफ किया है. इसके अलावा भी फराह कई फिल्मों को डा.रेक्ट कर चुकी हैं. उन्होंने मैं हूं ना डायरेक्ट की है. इसके अलावा वो हैप्पी न्यू ईयर जैसी फिल्मों को भी डायरेक्ट कर चुकी हैं. वो कई रियलिटी शो को भी जज कर चुकी हैं. वो जल्द ही सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में नजर आने वाली हैं.  

Advertisement

Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: Sangam के पानी को लेकर CPCB Report पर Experts ने उठाए सवाल