Eid 2022: ईद पर भाईजान की एक झलक पाने के लिए तरसे फैंस, इस बड़ी वजह से नहीं मिले सलमान खान !

रविवार को देशभर में ईद का त्योहार मनाया गया. इस मौके पर बॉलीवुड के बहुत से सितारों ने अपने फैंस और करीबियों को मुबारकबाद दी. फिल्म इंडस्ट्री के कुछ ऐसे सितारे भी जो फैंस को अलग और खास अंदाज में ईद की मुबारकबाद देने के लिए जाने जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सलमान खान
नई दिल्ली:

रविवार को देशभर में ईद का त्योहार मनाया गया. इस मौके पर बॉलीवुड के बहुत से सितारों ने अपने फैंस और करीबियों को मुबारकबाद दी. फिल्म इंडस्ट्री के कुछ ऐसे सितारे भी जो फैंस को अलग और खास अंदाज में ईद की मुबारकबाद देने के लिए जाने जाते हैं. जैसे सलमान और शाहरुख खान. यह दोनों ईद के हर मौके पर अपने घर की बालकनी में आते हैं और बाहर खड़े फैंस को हाथ हिलाकर ईद की मुबारकबाद देते हैं. शाहरुख खान पहले की तरह इस बार भी अपने फैंस से उसी तरह से रूबरू हुए. वहीं सलमान खान इस बार ईद पर फैंस से नहीं मिले.

ईद के मौके पर सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सैड़कों फैंस की भीड़ देखने को मिली. यह फैंस काफी उम्मीद के साथ भाईजान का एक दीदार करने के लिए खड़े रहे, लेकिन इस ईद सलमान खान फैंस से नहीं मिली. अभिनेता के फैंस का एक वीडियो को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भियानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो को अंदर सलमान खान के घर के बाहर फैंस की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है.

वहीं अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार सलमान खान इस बार ईद पर सुरक्षा कारणों की वजह से फैंस से रूबरू नहीं हुए. बीते दिनों पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद सलमान खान को एक गैंग ने जान से मारने की धमकी दी थी. उसके बाद से अभिनेता की सुरक्षा काफी कड़ी है. ऐसे में सलमान खान के करीबी सूत्रों ने बताया है कि वह सुरक्षा कारणों को देखते हुए इस बार ईद पर फैंस से नहीं मिले.

शाहरुख खान और बेटे अबराम ने प्रशंसकों को दी बकरीद की बधाई

Featured Video Of The Day
Celebrate Life: IIT Madras के Herbal Innovation से बच्चों और पैरा-एथलीटों को मिल रहा नया जीवन
Topics mentioned in this article