विक्की कौशल को देख कैटरीना-कैटरीना चिल्लाने लगी पब्लिक, वीडियो देख कहेंगे भाई को बोलने तो दो...

करण औजला की मुंबई कॉन्सर्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में फैन्स विक्की कौशल को देख कैटरीना कैटरीना चिल्लाते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
विक्की कौशल को देख कैटरीना कैटरीना चिल्लाने लगे फैन्स
नई दिल्ली:

विक्की कौशल के दिल को छू लेने वाले शब्दों ने पंजाबी करण औजला को मुंबई में उनके म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान इमोशनल कर दिया. विक्की ने कहा, "मुझे पता है तेरे मा-प्यो इत्थे ही आ (मुझे पता है तुम्हारे माता-पिता यहीं हैं)...." इसने औजला को बेहद इमोशनल कर दिया. करण औजला के मुंबई शो के दौरान विक्की कौशल और परिणीति चोपड़ा सिंगर के साथ मंच पर दिखाई दिए. कॉन्सर्ट का सबसे इमोशनल पल तब था जब विक्की ने पंजाबी सिंगर की तारीफ करने के लिए मंच संभाला और सिंगर की जमकर तारीफ की. यह मोमेंट काफी वायरल भी हुआ. उरी एक्टर ने करण के टैलेंट और डेडिकेशन की तारीफ की जिससे हिटमेकर की आंखों में आंसू आ गए.

कौशल ने कहा, "करण, मेरा भाई, उम्र में मुझसे थोड़ा छोटा है लेकिन उसने जिंदगी में मुझसे ज्यादा स्ट्रगल देखे हैं और इस आदमी ने जो स्ट्रगल किया है वह वास्तव में एक सितारे की तरह चमकने का हकदार है जैसे वह आज चमक रहा है और मुझे उस पर बहुत गर्व है. मुझे पता है तेरे मा-प्यो इत्थे ही आ. वे हमें आशीर्वाद दे रहे हैं वे हमें प्यार दे रहे हैं और मैं चाहता हूं कि आप जानें कि मुंबई आपसे प्यार करती है. पंजाब आपसे प्यार करता है."

विक्की को देख कैटरीना-कैटरीना चिल्लाए लोग

विक्की और करण ने अपने हिट गाने “तौबा तौबा” पर धमाकेदार परफॉर्मेंस देकर मंच पर धूम मचा दी. उनके साथ-साथ डांस के कई वीडियो ऑनलाइन सामने आए हैं. इस इवेंट का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर जोरदार तरीके से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विक्की स्टेज पर हैं और पब्लिक उन्हें देखकर कैटरीना कैटरीना चिल्ला रही है. सबकी आवाज इतनी तेज और नॉनस्टॉप है कि विक्की कुछ कह ही नहीं पाते और स्माइल करते रह जाते हैं. 

Advertisement
Advertisement

औजला और परिणीति ने गाया चमकीला का गाना

करण औजला ने एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा को भी मंच पर बुलाकर फैन्स को खुश कर दिया. इसके बाद दोनों ने दिग्गज पंजाबी कलाकार अमर सिंह चमकीला के सम्मान में उनकी फिल्म “चमकीला” का एक गाना परफॉर्म किया. दिवंगत गायक के बारे में बात करते हुए औजला ने कहा, “चमकीला के संगीत ने मेरे बचपन को आकार दिया, आज मैं जो कुछ भी हूं, उसमें उनका एक बड़ा योगदान है.”

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: Sangam के पानी को लेकर CPCB Report पर Experts ने उठाए सवाल