IIFA Awards 2022 में यो यो हनी सिंह का फैशन देख चकराया फैंस का दिमाग, रैपर ने गले में डाली 'छिपकली'

इन दिनों बॉलीवुड के सितारों पर आईफा अवॉर्ड्स 2022 (अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार 2022) (IIFA Awards 2022) का खुमार चढ़ा हुआ है. यह शो अबु धाबी में हो रहा हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
यो यो हनी सिंह
नई दिल्ली:

इन दिनों बॉलीवुड के सितारों पर आईफा अवॉर्ड्स 2022 (अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार 2022) (IIFA Awards 2022) का खुमार चढ़ा हुआ है. यह शो अबु धाबी में हो रहा हैं. जहां बॉलीवुड के सितारों का मेला लगा हुआ है. आईफा अवॉर्ड्स नाइट में कई सितारे अपने फैशन से भी होश उड़ा रहे हैं. बहुत सी अभिनेत्रियां अपनी खूबसूरती को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बीच आईफा अवॉर्ड्स में मशहूर रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह (YoY o Honey Singh) का फैशन देख आप भी हैरान हो जाएंगे. 

सेलिब्रिटी फोटोग्राफर voompla ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर यो यो हनी सिंह (Honey Singh) का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वह अलग तरह का फैशन करते दिखे. यो यो हनी सिंह अपने गले में गोल्ड की छिपकली डालकर आईफा अवॉर्ड्स में पहुंचे. वीडियो में उन्हें व्हाइन कलर की टी-शर्ट और ब्लैक सन ग्लासेस में देखा जा सकता है. इसके साथ ही उन्होंने ब्लैक पैंट के साथ काफी बड़े शूज पहने हुए हैं. हनी सिंह ने अपने गले में गोल्ड की छिपकली की शेप में ज्वेलरी डाली हुई है. 

वीडियो में एक पैपराजी यो यो हनी सिंह के हाल-चाल पूछते हुए कहती है कि यह क्या है. इसके बाद रैपर कहते हैं, 'ये सोने की छिपकली है. ये मुझे इष्भ चड्ढा ने दी है.' सोशल मीडिया पर यो यो हनी सिंह का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सिंगर के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बहुत से लोग यो यो हनी सिंह के इस फैशन पर अजीब रिएक्शन दे रहे हैं. 

कई सोशल मीडिया यूजर्स ने यो यो हनी सिंह के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'इतने पड़े शूज डालकर कोई रेस करने जा रहे हो पाजी.' वही दूसरे ने उनकी गोल्ड की छिपकली पर कमेंट करते हुए लिखा, 'ये जहर की छिपकली है.' इनके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट किए हैं. 

Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की