प्रसिद्ध गायक Adi Reddy Boddu आजमाएंगे एक्टिंग में हाथ, Aadiz Imran कर रहे निर्देशन 

आदि रेड्डी बोद्दू की जीवनी पर बन रही फिल्म की शूटिंग मुंबई स्थित निजी स्टूडियो में Aadiz Imran के निर्देशन में चल रही हैं, जिसके कई सीन आंध्र प्रदेश में आदि रेड्डी बोद्दू के जन्म स्थान पर शूट किए जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
आदि रेड्डी बोद्दू की जीवनी पर बन रही फिल्म
नई दिल्ली:

प्रसिद्ध गायक व यू ट्यूबर Adi Reddy Boddu की जीवनी पर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म का निर्माण चल रहा है, जिसमें खुद आदि रेड्डी बोद्दू गायकी व अभिनय करते हुए नजजर आएंगे. वह फिल्म के मुख्य गाने 'मेहनत' में नजर आने वाले हैं, जिसके लिए वे काफी ज्यादा उत्साहित हैं. एक इंटरव्यू के दौरान अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने इस बात की जानकारी दी. बता दें, फिल्म का निर्माण गायक व फिल्म निर्देशक Aadiz Imran कर रहे हैं. 

आदि रेड्डी बोद्दू का पूरा नाम Boddu Venkata Audi Narayana Reddy है, जिन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद एक यूटूब चैनल की शुरुआत की थी, जिससे उन्हें दुनिया भर में पहचान मिली. इसके बाद वे लगातार बॉलीवुड व साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक गायक व संगीतकार के रूप में काम कर रहे हैं. आदि रेड्डी बोद्दू ने बताया कि आज वह जिस मुक़ाम पर है उसके लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है. उन्हें यक़ीन नहीं हो रहा कि उनकी जीवनी पर फिल्म बन रही है, जिसके लिए वह हमेशा उनके प्रशंसको के आभारी रहेंगे, जिन्होंने उन्हें इतना प्यार दिया है. वहीं गायक व फिल्म निर्देशक Aadiz Imran ने कहा कि, "मैं आदि रेड्डी बोद्दू की जीवनी को जितना समझता हूं, वह हर बार उतना ही मुझे और अचंभित कर देते हैं. मैं जब भी इनसे मिलता हूं, मुझे हर बार कुछ नया व अच्छा सीखने को मिलता है, जिसे में अपने जिवन में उतारने की कोशिश करता हूं, ताकि एक अच्छा इंसान बन सकूं".

Advertisement

आदि रेड्डी बोद्दू की जीवनी पर बन रही फिल्म की शूटिंग मुंबई स्थित निजी स्टूडियो में Aadiz Imran के निर्देशन में चल रही हैं, जिसके कई सीन आंध्र प्रदेश में आदि रेड्डी बोद्दू के जन्म स्थान पर शूट किए जाएंगे. फिल्म में आदि रेड्डी बोद्दू का किरदार एक्टर Fam Boy Sameer निभा रहे हैं, जिनका कहना हे कि Adi Reddy की जिंदगी भारत के नौजवानों के लिए प्रेरणदायक हैं, जिससे सीख लेकर आप सफलता हासिल कर सकते हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Top News Headlines April 2: Waqf Amendment Bill पर भड़के Akhilesh Yadav | Banaskantha Factory Fire