अलका याग्निक ही नहीं ये सेलिब्रिटी भी हो चुके हैं सुनने के मर्ज के शिकार, जानिए किन हस्तियों को हुआ हियरिंग लॉस

Famous Musicians With Hearing Loss: अलका याग्निक रेयर डिजीज की शिकार होने की वजह से सुनने की क्षमता खो बैठी हैं. आइए आपको कुछ ऐसा संगीतकार और गायकों के बारे में बताते हैं जिनकी सुनने की क्षमता कम थी या फिर वो खो बैठे थे.

Advertisement
Read Time: 3 mins
F
नई दिल्ली:

Famous Musicians With Hearing Loss: नब्बे के दशक की सबसे दिलकश आवाज अब एक दर्द से गुजर रही है. ये आवाज है अल्का याग्निक (Alka Yagnik) की. जिन्होंने नब्बे के दशक के हर गाने को अपने सुरों से सजाया और मिठास से भर दिया. इसके बाद भी अलका याग्निक के गाए कई गाने रिलीज हुए. साथ ही वो रियलिटी शोज में भी नजर आती रहीं. हाल ही में अल्का याग्निक ने एक पोस्ट शेयर किया. जिसे पढ़ कर उनके चाहने वाले उनके सेहतयाब होने की दुआ कर रहे हैं. असल में अलका याग्निक को हियरिंग लॉस होने लगा है. इसकी जानकारी खुद उन्होंने इंस्टाग्राम पर दी. आपको बता दें केवल अलका याग्निक ही नहीं कुछ और भी म्यूजिशियन हैं, जो इस तकलीफ से गुजर चुके हैं. आपको बताते हैं कौन कौन से हैं वो म्यूजिशियन.

क्रिस मार्टिन

कोल्ड प्ले के इस लीड सिंगर को बचपन से लाउड म्यूजिक सुनने की आदत थी. जिसकी वजह से वो हियरिंग लॉस का शिकार हुए. वो कानों के प्रोटेक्शन के लिए मोल्डेड फिल्टर प्ल्गस पहने की सलाह देते हैं.

नील यंग

ये कनाडा के नामी सॉन्ग राइटर्स में से एक हैं. जो लंबे समय तक टिनिटस नाम की बीमारी से जूझते रहे. इस तरह के हियरिंग लॉस में पीड़ित को कानों में रिंग सुनाई देती रहती है. इस बीमारी की वजह से नील यंग ने सॉफ्ट म्यूजिक क्रिएट किया. ताकि वो खुद उसे सुन सकें.

Advertisement

ओजी ऑस्बर्न

लाउड म्यूजिक की बात होगी तो ओजी ऑस्बर्न का नाम सबसे पहले याद आएगा. जिनके नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है, सबसे लंबी क्राउड स्क्रीमिंग का. ये म्यूजिशियन परमानेंट टिनिटस से पीड़ित हैं.

Advertisement

फिल कोलिंस

जेनेसिस के लीड सिंगर को अचानक हियरिंग लॉस का सामना करना पड़ा. अपनी बेटी के साथ वीडियो गेम  खेलते खेलते अचानक लेफ्ट कान से उन्हें सुनाई देना बंद हो गया. अब सुनने के लिए वो हियरिंग एड का इस्तेमाल करते हैं.

Advertisement

एरिक क्लैपटन

एरिक क्लैपटन का बैंड शुरुआती दौर में लाउड हुआ करता था. जिसकी वजह से धीरे धीरे वो भी टिनिटस के शिकार हो गए. कुछ लोगों का ये भी दावा है कि सिंगर को एक कान से बहुत कम सुनाई देता है.

Advertisement

बीदोवन

इतिहास में दर्ज ये मशहूर म्यूजिशियन भी टिनिटस का शिकार थे. जिसकी वजह से उन्हें म्यूजिक सुनने में दिक्कत तो होती ही थी. साथ ही वो बातचीत करने से भी बचते थे.

Featured Video Of The Day
UNGA में S Jaishankar की Pakistan को खरी-खरी-'आतंक का परिणाम विनाशकारी होता है'