फैजल सुलेमान के 'तेरे संग' गाने ने यूट्यूब पर मचाया धमाल, बना सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग

फैजल सुलेमान ने अपना पहला गाना “तेरे संग” ग्रूवनेक्सस रिकॉर्ड्स के साथ रिलीज किया और केवल दो दिनों में ही वो इतना फेमस हो गया कि 2 लाख से अधिक बार देखा गया.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
फैजल सुलेमान के 'तेरे संग' गाने ने यूट्यूब पर मचाया धमाल
नई दिल्ली:

फैजल सुलेमान ने अपना पहला गाना “तेरे संग” ग्रूवनेक्सस रिकॉर्ड्स के साथ रिलीज किया और केवल दो दिनों में ही वो इतना फेमस हो गया कि 2 लाख से अधिक बार देखा गया. 15 नवंबर 2023 को गाने का प्रीमियर ग्रूवनेक्सस रिकॉर्ड्स के माध्यम से हुआ. दर्शकों ने इस गाने पर प्यार और सहारना बरसाई है ताकि अन्य दर्शक ये प्यारा गाना सुने, इसकी मनमोहक धुन और बोल दर्शकों को अपनी ओर खींच रहा है. इस गाने के वजह से फैजल सुलेमान एक चमकते सितारे की तरह उभर रहा है. यह गाने की पहले से ही इंस्टाग्राम पर चर्चा चालू है और 1 हजार से ऊपर लोगों ने रील बनाई है और गिनती की जाए तो अभी ये गाना ट्रेंडिंग में है. 

ग्रूवनेक्सस ने उभरती संगीत कलाकारों का पोषित करने और बढ़ावा देने के लिए बहुत मेहनत की है तेरे संग ने न केवल अपनी भावपूर्ण धुन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है, बल्कि ग्रूवनेक्सस रिकॉर्ड्स लेबल के लिए स्वतंत्र कलाकारों का समर्थन करने की शक्ति का प्रमाण भी बन गया है और ग्रूवनेक्सस को बहुत गर्व महसूस हो रहा है. लॉकडाउन के बीच मैं फैजल सुलेमान और साकेत आनंद ने गाना बनाया जो की एक भोले लड़के की कहानी को बढ़ावा देता है. “मैंने और साकेत आनंद ने लॉकडाउन के दौरान यह गाना बनाया. 'तेरे संग' उन मासूम लड़कों के लिए एक गाना है जो किसी से प्यार करते हैं लेकिन हमेशा ठगा हुआ महसूस करते हैं. यह एक भावनात्मक गीत है, लेकिन इस बार हमने इसे अलग तरीके से बनाया है - थोड़ा तेज़,'' गीत के गायक, गीतकार और इस विचारोत्तेजक रचना के पीछे प्रेरक शक्ति फैज़ल सुलेमान साझा करते हैं.

“तेरे संग” ये गाना उनको समर्पित किया जाता है, जो अपनी भावनाओं को प्यार मैं इतना निछावर कर देते है पर एक टाइम पर वह विश्वासघात का सामना करते है. यह भावनात्मक कहानी एक नया मोड़ लेती है, जिसमे पश्चाताप और नाजुक प्रकृति समाहित है. यह गाना उनको प्रभावित करता है जो की किसी के ऊपर गहराई से प्यार करता है फिर भी उनके प्यार की सहराना नही की जाती है जो की दिल की कमजोरी रेखांकित करता है. "तू ही है हर जगह... तू ही हर जगह, तेरी हंसी... तेरा जहां, ले जाए मुझे जाने कहां," ये गीत किसी प्रियजन को खोने की पीड़ा के साथ-साथ प्यार और लालसा के मूल को भी दर्शाते हैं. यह गाना खट्टी-मीठी भावनाओं को भी जगाते हैं. वे "तेरे संग" की भावनात्मक समृद्धि को प्रकट करते हैं, जो उन लोगों के साथ तालमेल बिठाते हैं जिन्होंने प्यार की चुनौतियों का सामना किया है. गीत का श्रेय कलाकारों और पेशेवरों की एक प्रतिभाशाली टीम को दर्शाता है जिन्होंने इस गीत को वास्तविकता बनाया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद Pakistan को कैसा जवाब देना चाहिए? | Top News
Topics mentioned in this article