फैब्यूलस लाइफ वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स से लेकर 1000 बेबीज, इस हफ्ते ओटीटी पर होगा ग्लैमर का तड़का, रिलीज होंगी ये 6 वेब सीरीज

OTT Releases This Week: लेकर हिंदी और साउथ इंडियन ड्रामास की भरमार रहने वाली है. अगर आप बॉलीवुड वाइव्स की ग्लैमरस लाइफ देखना चाहते हैं या फिर किसी थ्रिलर का मजा लेना चाहते हैं तो इस हफ्ते आप निराश नहीं होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ओटीटी पर इस हफ्ते क्या देखें, जानिए इस हफ्ते की रिलीज
नई दिल्ली:

हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी ओटीटी का पिटारा नई नई पेशकश से भरपूर है. इस हफ्ते की खास बात ये है कि इस बार फेस्टिव सीजन भी शबाब पर है. जिसे खास बनाने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने भरपूर तैयारियां कर ली हैं. इस बार ओटीटी पर इंग्लिश से लेकर हिंदी और साउथ इंडियन ड्रामास की भरमार रहने वाली है. अगर आप बॉलीवुड वाइव्स की ग्लैमरस लाइफ देखना चाहते हैं या फिर किसी थ्रिलर का मजा लेना चाहते हैं तो इस हफ्ते आप निराश नहीं होंगे. चलिए जानते हैं इस वीक नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, जी 5 जैसे प्लेटफॉर्म आप के लिए क्या सौगात लेकर आ रहे हैं.

रीता सान्याल

रीता सान्याल एक वकील की कहानी पर बेस्ड वेब सीरीज है. इस वकील के किरदार में दिखेंगी अदा शर्मा. उनके अलावा राहुल देल, अंकुर राठी और मनिक पपनेजा भी वेब सीरीज में खास भूमिका में हैं. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर  वेब सीरीज दिखेगी 14 अक्टूबर को.

पेरिस हैज फॉलन

एक्शन से भरपूर वेब सीरीज देखनी हो तो पेरिस हेज फॉलन देख सकते हैं. फॉलन सीरीज का स्पिन ऑफ है. इस सीरीज में तवफीक जल्लाब, रितु आर्या औऱ सीन हैरिस को देखा जा सकता है. जिन्हें मिलकर लंदन को टेररिस्ट अटैक से बचाना है. क्या वो ये काम कर पाएंगे. ये जानने के लिए लायन्स गेट प्ले पर 18 अक्टूबर से आप ये सिरीज देख सकते हैं.

Advertisement

द प्रदीप्स ऑफ पिट्सबर्ग

ये एक मजेदार अंग्रेजी वेब सीरीज है. जो एक इंडियन फैमिली के इर्द गिर्द घूमती है. ये फैमिली दो साल तक पिट्सबर्ग में रह कर आई है. ये सीरीज आप 17 अक्टूबर से प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

Advertisement

फैब्यूलस लाइफ वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स

नेटफ्लिक्स पर आप इस हिंदी वेब सीरीज को देख सकते हैं. जो बॉलीवुड वाइव्स की लाइफ को दिखाती है. इस में नीलम कोठारी, महीप कपूर, भावना पांडे जैसी स्टार वाइफ्स देखी जा सकती हैं. ये सीरीज 18 अक्टूबर से नेटफ्लिक्स पर दिखेगी.

Advertisement

1000 बेबीज

नीना गुप्ता और अश्विन कुमार की ये मलयालम वेबसीरीज है जो 18 अक्टूबर से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम करेगी.

कोंडल

नेटफ्लिक्स पर आने वाली ये फिल्म ऐसे शख्स की कहानी है जो अपना होमटाउन छोड़ने के बाद बड़ी मुसीबत में फंस जाता है. ये फिल्म 13 अक्टूबर नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasfire Deal का भारत पर पड़ेगा फर्क? जानिए क्या कहते हैं Experts | Watan Ke Rakhwale