Exclusive: जब ताहिर राज भसीन को क्रिकेट खेलता देख इमोशनल हो गए थे सुनील गावस्कर, एक्टर की यूं की थी तारीफ

ताहिर राज भसीन इन दिनों अपनी वेब सीरीज सुल्तान ऑफ दिल्ली को लेकर चर्चा में हैं. बीते दिनों उनकी यह वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
जब ताहिर राज भसीन को क्रिकेट खेलता देख इमोशनल हो गए थे सुनील गावस्कर
नई दिल्ली:

ताहिर राज भसीन इन दिनों अपनी वेब सीरीज सुल्तान ऑफ दिल्ली को लेकर चर्चा में हैं. बीते दिनों उनकी यह वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई. सुल्तान ऑफ दिल्ली एक पीरियड ड्रामा सीरीज है. वेब सीरीज के अलावा ताहिर राज भसीन 83 जैसी हिट फिल्म में भी नजर आ चुके हैं. 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप पर आधारित इस फिल्म में उन्होंने सुनील गावस्कर का रोल किया था. ताहिर राज भसीन ने फिल्म में अपना इतना शानदार रोल किया था कि खुद सुनील गावस्कर भी उन्हें अपने रोल में देख रो पड़े थे और ताहिर की एक्टिंग की तारीफ की थी.

इस बात का खुलासा खुद ताहिर राज भसीन ने एनडीटीवी डॉट कॉम से बात करते हुए किया है. उन्होंने 83 से जुड़ी बातों को याद करते हुए कहा- डायरेक्टर ने हमारे लिए खुद नेशनल लेवल का एक कोच रखा था. खुद सुनील गावस्कर हमें सीखाने आए थे. उस वक्त उन्होंने 1-3 किताबें लिखी थीं, जो मेरे साथ शेयर की थीं. लेकिन मेरे लिए सबसे ज्यादा अच्छा फीडबैक यह था कि 83 देखने के बाद खुद सुनील गावस्कर ने कहा कि पीच पर जब तुम चलते हो तो बिल्कुल मेरी तरह दिखते हो.' इसके ताहिर राज भसीन ने अपने वेब सीरीज सुल्तान ऑफ दिल्ली को लेकर बातें की. उन्होंने कहा कि इस वेब सीरीज की अलग-अलग लोकेशन पर शूटिंग भी हुई है. ऐसे में ताहिर राज भसीन को रेगिस्तान की गर्मी कैसे एक्शन सीन शूट करने में काफी मुश्किलएं आई थीं. 

सुल्तान ऑफ दिल्ली के लिए ताहिर राज भसीन को अपना 10 किलो वजह भी बढ़ाना पड़ता था. उन्होंने कहा- अपना किरदार करने के लिए मुझे वजह बढ़ाना पड़ा था. क्योंकि मैंने ये काली काली आंखे में मुझे अपना वजन कम करना पड़ा था. इसके अलावा मुझे कपड़े पहनने से लेकर चलने के ढंक को सीखना पड़ा था.'

Featured Video Of The Day
C P Radhakrishnan Profile: कौन हैं सीपी राधाकृष्णनन, जिन्हें NDA ने बनाया उपराष्ट्रपति उम्मीदवार?