Exclusive: एक्टिंग के लिए कॉलेज बंक के तो सुने होंगे कई किस्से, ये एक्ट्रेस करती थी ऑफिस बंक- जल्द दिखेंगी शिल्पा शेट्टी के संग

शिल्पा शेट्टी की फिल्म 'सुखी' इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में उनके साथ सुखप्रीत अमित साध, कुशा कपिला, दिलनाज ईरानी और पवलीन गुजराल जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
फिल्मों के लिए दिलनाज ईरानी करती थीं ऑफिस बंक
नई दिल्ली:

शिल्पा शेट्टी की फिल्म 'सुखी' इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में उनके साथ सुखप्रीत अमित साध, कुशा कपिला, दिलनाज ईरानी और पवलीन गुजराल जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले हैं. 'सुखी' की रिलीज से पहले फिल्म की एक्ट्रेस दिलनाज ईरानी ने एनडीटीवी से बात की. इस दौरान उन्होंने फिल्म 'सुखी' के लेकर ढेर सारी बातें की. साथ ही अपनी करियर के संघर्ष के बारे में भी बताया है. दिलनाज ईरानी फिल्मों में आने से पहले एक सॉफ्टवेयर इंजिनियर थीं. ऐसे में इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा था. 

दिलनाज ईरानी अपने कॉलेज के दिनों से एक्टिंग में रूचि रखती थीं. ऐसे में उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई और नौकरी के साथ अपनी एक्टिंग के जुनून को बरकरार रखा. दिलनाज ईरानी ने लंबे समय तक थिएटर किया. इसके बाद टीवी और फिल्मों में काम करना शुरू किया. उन्होंने बताया कि वह अपने टीवी सीरियल और फिल्मों की शूटिंग के लिए ऑफिस तक का बंक कर लेती थीं. इतना ही नहीं कभी-कभी दिलनाज ईरानी ऑफिस से काम खत्म करके देर रात तक शूटिंग के लिए जीत थीं. 

फिल्म 'सुखी' में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए दिलनाज ईरानी ने बताया है कि फिल्म में वह शिल्पा शेट्टी की दोस्त को रोल कर रही है, जो काफी हटकर है. बात करें फिल्म 'सुखी' की तो इस फिल्म की कहानी एक ऐसी महिला की है जो शादी के बाद अपने परिवार और बच्चे  व्यस्त होकर खुद की जिंदगी जीना भूल जाती है. फिर जिम्मेदारी में फंसी 'सुखी' अपने कॉलेज के दोस्तों के साथ कुछ समय के लिए अपनी पुरानी जिंदगी जीती है. बीते दिनों फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे काफी पसंद किया गया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Beats England: Edgbaston Test में Team India Creates History, 56 साल का सूखा खत्म | Birmingham